IPL 2022 RR vs LSG: शुरूआती झटका पड़ गया लखनऊ पर भारी, राजस्थान रायल्स ने तीन रनों से हराया

Published : Apr 11, 2022, 01:02 AM IST
IPL 2022 RR vs LSG: शुरूआती झटका पड़ गया लखनऊ पर भारी, राजस्थान रायल्स ने तीन रनों से हराया

सार

आईपीएल 2022 का 20वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक इस मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स ने प्वाइंट टेबल पर टॉप रैंक हासिल कर ली है। 

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 20वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रविवार को खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ जायन्ट्स (RR Vs LSG) को तीन रनों से हराकर प्वाइंट टेबल पर टॉप पोजिशन हासिल कर लिया। जीत के लिए लखनऊ ने आखिरी ओवर में कोशिशें की लेकिन नाकामयाब रहे। राजस्थान रॉयल्स के रविचंद्रन अश्विन रिटायर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने।

इसके पहले हुए टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी। रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने काफी अच्छी शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी निभाई। हालांकि, 13 रनों के निजी स्कोर पर जोस बटलर के आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स के तीन विकेट जल्दी जल्दी उखड़ गए। आलम यह कि राजस्थान की टीम के चार विकेट 67 रनों तक पहुंचते-पहुंचते गिर चुके थे।

अश्विन ने निभाई हेटमायर के साथ शानदार साझेदारी

राजस्थान रॉयल्स को मुश्किल दौर से निकालने के लिए हेटमायर का साथ देने के लिए अश्विन ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया। दोनों ने टीम को मुश्किलों से निकाला और 68 रनों की साझेदारी निभाई। अश्विन 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर रिटायर आउट हुए। जबकि हेटमायर अंत तक नॉट आउट रहे। हेटमायर ने 36 गेंदों पर एक चौके और छह सिक्सर की सहायता से नाबाद 59 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट के नुकसान पर निर्धारित बीस ओवर्स में 165 रन बनाए। 

लखनऊ शुरूआती झटकों से उबरी लेकिन...

राजस्थान के 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी लखनऊ जायन्ट्स की टीम को शुरूआती झटका ही जोरदार लगा। पहली गेंद पर ही स्किपर केएल राहुल शून्य पर आउट हो गए। दूसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम एलबीडब्ल्यू आउट हुए। लखनऊ को तीसरा झटका जेसन होल्डर के रूप में लगा। हालांकि, तीन झटकों से लखनऊ टीम, राजस्थान के आगे सुस्त पड़ती दिखी। क्विंटन डी कॉक तो एक ओर जमे रहे लेकिन दूसरी ओर विकेट गिरते रहे। डी कॉक ने 32 गेंदों में दो चौकों और एक सिक्सर की सहायता से 39 रन बनाए। दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर तो बदोनी पांच रन और कुणाल पांड्या 22 रन बनाकर पैवेलियन लौटे तो लखनऊ की उम्मीद टूटती नजर आई। 

स्टोइनिस ने कराई लखनऊ की वापसी मगर जीत से चूके

लेकिन पिच पर पहुंचे मार्कस स्टोइनिस की धाकड़ बल्लेबाजी ने रोमांच पैदा कर दिया। स्टोइनिस के आते ही बाजी पलटती नजर आई। लेकिन आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन लखनऊ के बल्लेबाज कोशिशों के बावजूद नहीं जुटा सके। स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर 2 चौकों और चार सिक्सर की सहायता से नाबाद 38 रनों की पारी खेली। 
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND U19 vs PAK U19: कल पाकिस्तान के सामने होंगे भारत के 5 खूंखार शेर, इस बार बचना मुश्किल!
T20I World Cup 2026 Free Streaming: फ्री में टी20 वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले कहां देखे सकते हैं?