IPL 2022 RR vs SRH: आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन, देखें ये आंकड़े

IPL 2022 RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। एसआरएच (SRH) टीम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पावरप्ले के दौरान सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। 

IPL 2022 RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 5वें मुकाबले में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। एसआरएच (SRH) टीम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पावरप्ले के दौरान सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। आरआर (RR) के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद टीम ने पावरप्ले में केवल 14 रन ही बनाए। इससे भी बुरा ये हुआ कि टीम ने इस दौरान 3 महत्वपूर्ण विकेट भी खो दिए। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RR vs SRH: रनों की सुनामी के बीच राजस्थान ने बनाया सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, संजू ने खेली तूफानी पारी

Latest Videos

पावरप्ले में ऐसे बिखरी हैदराबाद टीम 

हैदरबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में 3 के स्कोर पर टीम को कप्तान केन विलियमसन (2 रन) के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच करवाकर आउट किया। इसके बाद 7 के स्कोर पर टीम राहुल त्रिपाठी (0) के रूप में दूसरा झटका लगा। उन्होंने भी कृष्णा ने ही आउट किया। इसके बाद 9 के स्कोर पर टीम को निकोलस पूरन (0) के रूप में तीसरा झटका लगा। पूरन को तेज गेंदबाज ट्रेंड बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।  

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे कम पावरप्ले स्कोर: 

14/3 एसआरएच बनाम आरआर पुणे 2022
14/2 आरआर बनाम आरसीबी केप टाउन 2009
15/2 सीएसके बनाम केकेआर कोलकाता 2011
16/1 सीएसके बनाम डीसी रायपुर 2015
16/1 सीएसके बनाम आरसीबी चेन्नई 2019 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल ने अपने नाम को लेकर किया बड़ा खुलासा, इस फिल्म स्टार के नाम पर है हुआ उनका नामकरण

राजस्थान की धमाकेदार बल्लेबाजी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए। रनों का पहाड़ खड़ा करने में टीम के हर बल्लेबाज ने अहम योगदान दिया। टीम की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए संजू ने पारी में 3 चौके और 5 छ्क्के जमाए। संजू के आईपीएल करियर का यह 16वां अर्धशतक रहा। वे आईपीएल में 3 शतक भी जमा चुके हैं।  इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। 

इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 246 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 गेंदों में ही 32 रन ठोक दिए। उन्होंने पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के जमाए। इससे पूर्व ओपनर जोस बटलर 28 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरे ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 16 गेंदों में 20 रन बनाए। युवा बल्लेबाज रियान पराग 12 रन बनाकर अंतिम गेंद पर आउट हुए। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में रहे हार्दिक पांड्या को लेकर रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात

IPL 2022: आईपीएल की जंग के बीच विराट कोहली को याद आया अपना सबसे करीबी दोस्त

सचिन तेंदुलकर ने याद कीं शेन वॉर्न से जुड़ी खास यादें, अंतिम मुलाकात का भी किया जिक्र

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi