IPL 2022: छक्का लगाने के बाद ही मैदान पर गिर गया SRH का खिलाड़ी, क्या हुआ जो मैदान छोड़कर जाना पड़ा

आईपीएल 2022 के 21वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। लेकिन इस दौरान SRH का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2022 3:34 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: खेल के दौरान खिलाड़ियों का चोटिल होना आम बात है। लेकिन कई बार मैदान पर खिलाड़ियों की हालत ऐसी हो जाती है कि वह दर्द से कहरा उठते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 21वें मैच में, जब सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना करने मैदान पर उतरी। इस दौरान हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) छक्का लगाने के बाद दर्द से जमीन पर लेट गए और ना चाहते हुए भी उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। मैच के दौरान आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे राहुल त्रिपाठी को चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा आइए आपको दिखाते हैं...

गुजरात टाइटंस का 163 रनों का लक्ष्य भेदने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 42 और कप्तान केन विलियमसन से 57 रन बनाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी 14वें ओवर के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। दरअसल, राहुल तेवतिया की पहली गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक लंबा छक्का लगाने की कोशिश की और घुटने के बल बैठकर बॉल को हिट किया। बॉल तो मैदान के बाहर पहुंच गई लेकिन राहुल शॉट खेलने के बाद तुरंत जमीन पर लेट गए और दर्द से तडपने लगे। इसके बाद मेडिकल टीम वहां पहुंची और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

बताया जा रहा है कि राहुल त्रिपाठी हैमस्ट्रिंग की वजह से पहले से ही दर्द में थे और इस दौरान घुटने के बल बैठने से उनका पैर और ज्यादा स्ट्रेच हो गया। जिसके कारण उनके पैर में मोच आ गई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उनकी जगह निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद 24 रन बनाएं। इस पारी में राहुल 11 बॉल पर 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 17 रन बनाए थे।

सोमवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच की बात की जाए तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 50 रन अपने बल्ले से बनाएं। इसके अलावा युवा बल्लेबाज मनोहर ने भी 35 रनों की शानदार पारी खेली और सनराइजर्स हैदराबाद को एक सम्मानजनक लक्ष्य दिया। लेकिन हैदराबाद की टीम जो पिछले मैच में चेन्नई को हराकर आ रही है उसने इस मैच में गुजरात का विजय रथ भी रोक दिया और 19वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही सनराइजर्स की टीम 4 मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर 8वें नंबर पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 GT vs SRH: केन विलियमसन ने रोका गुजरात का विजयरथ, हैदराबाद 8 विकेट से जीता

IPL 2022 मे धूम मचा रहे हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लखनऊ के इस प्लेयर पर रहती हैं सभी की नजरें

बीच मैदान पर खुल्लम-खुल्ला बीवी को इशारे करते नजर आए युजवेंद्र चहल, शर्म से गुलाबी हो गई धनश्री

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts