IPL 2022 SRH vs RCB: बैंगलोर की शर्मनाक हार, हैदराबाद ने 8 ओवर्स में ही कर ली जीत हासिल

RCB vs SRH: टाटा आईपीएल 2022 के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में बैंगलोर की टीम बेहद शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए छठवीं जीत से वंचित रह गई।
 

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से शनिवार को हुआ। बैंगलोर ने आईपीएल में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद से 9 विकेट से शिकस्त खायी। बैंगलोर की पूरी टीम हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते हुए महज 68 रन बना सकी। कोहली समेत तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए तो महज दो बल्लेबाज ही डबल डिजिट में स्कोर (12 रन व 15 रन) कर सके। 

शुरू से अंत तक खराब खेले खिलाड़ी

Latest Videos

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे। टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए पहले दो ओवर्स में ही तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस महज पांच रनों पर मार्को येन्सन की गेंद पर बोल्ड हुए तो अनुज रावत व विराट कोहली शून्य पर मार्को येन्सन की गेंद पर ही एडेन मार्करम के हाथों लपक लिए गए। सुयश प्रभुदेसाई व ग्लेन मैक्सवेल ही ऐसे खिलाड़ी रहे जो दहाई अंक में अपना स्कोर खड़ा कर सके। सुयश ने 15 रन बनाएं तो ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाए। इसके अलावा शाहबाज अहमद सात रन तो दिनेश कार्तिक शून्य, हर्षल पटेल चार, वानिंदु हसरंगा 8 रनों पर पैवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज दो बन बना सके। पूरी टीम 16.1 ओवर्स में 68 रन बनाकर आउट हो गई। मार्को येन्सन व टी नटराजन को तीन-तीन विकेट मिले।

एक विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत लिया मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 68 रनों की पारी के जवाब में हैदराबाद ने एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को पा लिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए। वह हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हुए। हालांकि, जीत के करीब पहुंच चुकी हैदराबाद को केन विलियमसन और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर जीत दिला दी। केन विलियमसन ने 16 तो राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद ने 8 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। 

हैदराबाद दूसरे नंबर पर पहुंची, बैंगलोर चौथे पर

इस मैच में शर्मनाक हार के बाद बैंगलोर की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी ने 8 मैचों में पांच में जीत हासिल की है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद सात मैचों में दो मैच हारने के साथ पांच में जीत दर्ज करा चुकी है। हैदराबाद प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh