Indian Premier League 2022: 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी में सुरेश रैना को किसी टीम ने नहीं खरीदा था। यहां तक किसी टीम ने उनके नाम पर बोली तक नहीं लगाई थी।
स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के ताजा बयान ने चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में खलबली मचा दी है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन में टीम महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में मैदान में उतरने वाली है। सीजन शुरू होने से पहले ही रैना ने कप्तानी के लिए टीम मैनेजमेंट को चार अलग नाम सुझा दिए हैं।
रैना ने कहा है कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu), रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) में से कोई एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) में चार बार के आईपीएल विजेता कप्तान एमएस धोनी का उत्तराधिकारी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो बड़ी खबर, एक अच्छी और एक बुरी
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा, "रवींद्र जडेजा में धोनी की जगह लेने की सबसे अधिक क्षमता है। उन्होंने कई वर्षों तक सीएसके का प्रतिनिधित्व किया है। वे आईपीएल में महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वे गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं। विशेष रूप से जडेजा टीम का नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं। वे खेल को अच्छी तरह से समझते हैं।"
आईपीएल में कमेंट्री के लिए अपने डेब्यू के बारे में पूछे जाने पर रैना ने कहा, "कमेंट्री करना वास्तव में कठिन काम है। मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे कुछ दोस्त इरफान पठान, हरभजन सिंह और पीयूष चावला पहले से ही कमेंट्री कर रहे हैं। फिर इस सीजन में हमारे पास रवि शास्त्री भी होंगे। इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे लिए आसान होने वाला है। मैं अपने दोस्तों से टिप्स ले सकता हूं।"
यह भी पढ़ें: IPL 2022: कभी CSK के लिए खेलते हुए जीती थी पर्पल कैप, अब नई टीम के लिए नेट बॉलर बनने को मजबूर
आईपीएल में कमेंट्र करते नजर आएंगे रैना
सुरेश रैना 26 मार्च से आगामी आईपीएल 2022 के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एलीट कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। रैना साल 2011 में 50 ओवर क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। उन्होंने सीएसके के साथ चार बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी भी जीती है।
नीलामी में किसी ने खरीदा रैना को
12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी में सुरेश रैना को किसी टीम ने नहीं खरीदा था। यहां तक किसी टीम ने उनके नाम पर बोली तक नहीं लगाई थी। जिस टीम (सीएसके) के लिए वे काफी सालों तक आईपीएल खेले उस टीम ने भी उनके नाम की चर्चा तक नहीं की। अब रैना का आईपीएल करियर बतौर बल्लेबाज खत्म माना जा रहा है।
शानदार रहा है रैना का आईपीएल रिकॉर्ड
सुरेश रैना टी20 में 6000 और साथ ही 8000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। वे आईपीएल में 5,000 रन तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर थे। उनके नाम चैंपियंस लीग टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें:
शेन वॉर्न को याद कर भावुक हुए हरभजन सिंह, एक खास घटना का जिक्र कर दिखाए अपने जज्बात