IPL 2022 UPDATE: आईपीएल के अगले सीजन के लिए रविचंद्रन अश्विन ने इस टीम के लिए खेलने की जताई इच्छा

ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, "सीएसके वह फ्रेंचाइजी है, जो मेरे दिल के काफी करीब है।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलने की इच्छा जताई है। अश्विन ने कहा, "सीएसके वह फ्रेंचाइजी है, जो मेरे दिल के काफी करीब है। मेरे लिए यह एक स्कूल की तरह है। यहां मैंने प्री केजी, एलकेजी, यूकेजी, प्राइमरी स्कूल और फिर मिडिल स्कूल की पढ़ाई पूरी की। हाई स्कूल की शुरुआत करते हुए 10वीं भी यहीं से पास की। इसके बाद मैंने दूसरे स्कूल में एडमिशन लिया, जहां कुछ साल 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की।"  

अश्विन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "फिर कुछ साल दूसरे संस्थानों में पढ़ाई की। जूनियर कॉलेज भी दूसरी जगह ही किया, लेकिन अब इतनी पढ़ाई और सबकुछ करने के बाद कौन घर वापसी नहीं करना चाहेगा? इसलिए मैं भी अब घर वापसी करना पसंद करूंगा, लेकिन यह सबकुछ नीलामी पर निर्भर करेगा।" 

Latest Videos

आईपीएल के अगले सीजन के लिए जल्द ही मेगा ऑक्शन होने वाला है। लीग की पुरानी आठ टीमों ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया है। वहीं नई दो टीमें (लखनऊ और गुजरात) खिलाड़ियों को अपने-अपने दल में शामिल करने के लिए जोर लगा रही हैं। कई सीनियर खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने इस बार रिटेन नहीं किया है। इन्हीं में से खिलाड़ी हैं भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन। अश्विन को इस बार दिल्ली कैपिटल्ट (Dehli Capitals) ने रिटेन नहीं किया है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि वे आईपीएल के अगले सीजन में किस टीम की ओर से खेलेंगे। 

अश्विन ने चेन्नई से ही की थी आईपीएल की शुरुआत 

अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ही आईपीएल की शुरुआत की थी। वे अगले आठ सीजन तक (2008 से 2015) तक सीएसके की ओर से ही खेले थे। इसके बाद वे पुणे सुपरजॉइंट्स की ओर से खेले। इसके बाद के वर्षों में वे पंजाब किंग्स और उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले। इस बार दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा नहीं दिखाया है। अश्विन की मैच विनर वाली छवि को देखते हुए माना जा रहा है कि दो नई टीमें उन पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी। वैसे चेन्नई टीम भी अपने पुराने साथी को अपने साथ जोड़ सकती है। 

रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल करियर: 

मैच - 167 
रन - 445 
विकेट - 145 

यह भी पढ़ें: 

VIRAT Vs BCCI Controversy: आजाद के बेबाक बोल, कहा- "चयनकर्ताओं ने विराट के मुकाबले आधे मैच भी नहीं खेले"

IND vs SA: तनाव के बीच टीम इंडिया की मस्ती, विराट और कोच द्रविड़ समेत अन्य खिलाड़ियों ने खेली फुटबॉल

BCCI vs Virat Kohli: कोहली के साथ विवाद को खत्म करना चाहता है बोर्ड ! दादा बोले- 'चलो इसे आगे न ले जाएं'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts