जब नशे में धुत एक खिलाड़ी ने 15वें माले से युजवेंद्र चहल को लटका दिया था उल्टा, ऐसा था उनका रिएक्शन

राजस्थान रॉयल्स के एक वीडियो में युजवेंद्र चहल ने रविचंद्रन अश्विन और करुण नायर से बात करते हुए, 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ हुए उस हादसे के बारे में बताया, जिसके कारण उनकी जान पर बन आ गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 6:50 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन में हर दिन सुपर इंटरेस्टिंग मैच हो रहे हैं। इस बीच जब भी खिलाड़ियों को समय मिलता है वह एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हैं और फैंस से भी इंटरेक्ट करते हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ #संभाल लेंगे नाम से एक सीरीज चला रही है, जिसमें खिलाड़ी अपने सीक्रेट्स रिवील करते हैं इसमें टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने उस सीक्रेट के बारे में बताया जब एक खिलाड़ी ने उन्हें 15वें माले से उल्टा लटका दिया था...

राजस्थान रॉयल्स द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में, चहल ने करुण नायर (Karun Nair) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से बात करते हुए उस हादसे के बारे में बताया जो बहुत से लोग नहीं जानते हैं। दरअसल, 2013 में जब वह मुंबई इंडियंस के खेमे में थे और बेंगलुरु से उनका मैच था, तो रात के समय एक पार्टी के दौरान नशे में धुत मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी (चहल ने नाम नहीं लिया) उनके साथ वो किया जो कोई खिलाड़ी नहीं करता। 

Latest Videos

युजी ने कहा कि "वह बहुत नशे में था, वह मुझे देख रहा था और उसने मुझे फोन किया। वह मुझे बाहर ले गया और उसने मुझे बालकनी से लटका दिया। मेरे हाथ उसके चारों ओर थे। अगर मैंने अपनी पकड़ खो दी होती, तो मैं 15 वीं मंजिल से गिर जाता। अचानक वहां मौजूद कई लोग आए और स्थिति को नियंत्रित किया। मैं बेहोश हो गया। उन्होंने मुझे पानी दिया, तब मुझे एहसास हुआ कि अगर आप कहीं जाते हैं तो आपको कितना जिम्मेदार होना चाहिए। यह एक ऐसी घटना थी जहां मुझे लगा कि मैं बाल-बाल बच गया हूं। अगर थोड़ी सी भी गलती होती, तो मैं नीचे गिर जाता।" 

बता दें कि युजवेंद्र चहल 2013 में सिर्फ एक सीजन के लिए मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। जिसके बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में शामिल हो गए। चहल ने अपने आईपीएल करियर में 117 मैचों में 146 विकेट अपने नाम किए है।

युजवेंद्र चहल के इस सीजन की बात की जाए, तो वह इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी नई फ्रेंचाइजी के साथ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए तीन मैचों में उनके 7 विकेट हैं और वह अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद करेंगे। उनका अगला मैच 10 अप्रैल के लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा।

यह भी पढ़ें: IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी

अनुष्का से ज्यादा खूबसूरत थी विराट कोहली की ये गर्लफ्रेंड, शादी से पहले इन लड़कियों को डेट कर चुके है 'किंग'

इतनी लग्जरियस लाइफ जीते हैं LSG के कप्तान केएल राहुल, फोटो में देखें उनका आलीशान बंगला से लेकर कार कलेक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता