
IPL Mini Auction 2023. कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन में आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स कुल 5 बेस्ट प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। टीम ने अभी तक कुल 75.55 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और उनकी टीम में कुल 20 खिलाड़ी हैं। दिल्ली के पास अभी कुल 19.45 करोड़ रुपए हैं और उनका टार्गेट है कि इतने में वे कम से कम 5 बेस्ट खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें।
टीम ने 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भारतीय ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (10.75 करोड़ रुपए) सहित केएस भरत (2 करोड़ रुपए), मनदीप सिंह (1 करोड़ रुपए), टिम साइफर्ट (50 लाख रुपए) और अश्विन हेब्बार (20 लाख रुपए) को रिलीज कर दिया है। जबकि टीम ने रिषभ पंत, पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, एनरिच नोर्त्ज, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप जैसे खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। इनमें सबसे ज्यादा कीमत रिषप पंत 16 करोड़ और सबसे कम कुलदीप यादव 2 करोड़ रुपए शामिल हैं।
1 टीम में 25 से ज्यादा प्लेयर्स नहीं
आईपीएल के नियमानुसार किसी भी टीम में 25 से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जा सकता है। इस लिहाज से दिल्ली कैपिटल के पास कुल 20 खिलाड़ी हैं और उन्हें अधिकतम 5 प्लेयर्स को लेना है। उनके पास 19 करोड़ 45 लाख रुपए की धनराशि है। टीम की मानें तो वे कम से कम 3 ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे। जबकि दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल किए जा सकते हैं।
कैसा होगा मिनी ऑक्शन
23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल का मिनी ऑक्शन किया जाएगा। इसमें कुल 405 खिलाड़ी लिस्टेड हैं। इनमें भारतीय प्लेयर्स की संख्या 273 है जबकि कुल 132 विदेशी खिलाड़ियों के भी नाम हैं। इनमें कैप्ड खिलाड़ी यानि जो कि इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं उनकी संख्या 119 है। जबकि अनकैप्ड प्लेयर्स की संख्या 282 है। बीते 15 नवंबर को ही सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी थी।
यह भी पढ़ें