IPL Mini Auction 2023: अनकैप्ड यंग टैलेंट पर फ्रेंचाइजी का फोकस, 50 से ज्यादा युवा खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल

आगामी 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction 2023) होने जा रहा है और फ्रेंचाइजी टीमों का फोकस भारत के उन युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा रहेगा जिन्हें अभी इंटरनेशनल मैच खेलने (Uncapped Players) का मौका नहीं मिला है। 
 

IPL Mini Auction 2023. आईपीएल 2023 को लेकर सभी टीम फ्रेंचाइजी मिनी ऑक्शन के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन करेंगी। लेकिन उनका फोकस उन अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा होगी जिन्हें अभी तक इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसा इसलिए भी होने वाला है क्योंकि इन प्लेयर्स की बेस प्राइस कम होगी और वे अपना हुनर दिखाने के लिए बेताब होंगे। माना जा रहा है कि मिनी ऑक्शन में 50 से ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर्स की किस्मत खुल सकती है।

यह है अनकैप्ड प्लेयर्स के नाम
आईपीएल मिनी ऑक्शन में शामिल होने वाले अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट देखें तो इसमें श्रेयस गोपाल, अक्षत रघुवंशी, पुखराज मान, चिंतल गांधी, मुरूगन अश्विन, समर गज्जर, मोहम्मद अजहरूद्दीन, दिनेश बाना, अमित यादव, शशांक सिंह, हिमांशु शर्मा, हिमांशु राणा, विराट सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, भगत वर्मा, केएस भरत, सागर सोलंकी, दिव्यांश जोशी, अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन, हिम्मत सिंह, रजनीश गुरबानी, शेख रशीद, सौरभ कुमार सहित 50 से ज्यादा प्लेयर्स हैं। इन सभी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी का फोकस हो सकता है।

Latest Videos

इन पर हो सकती है पैसों की बारिश
हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन को देखते हुए करीब 1 दर्जन भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन पर पैसों की बारिश हो सकती है। इनमें लगातार तीन शतक जड़ने वाले अभिमन्यु ईश्वरन और एन जगदीसन का नाम सबसे आगे चल रहा है। इनके अलावा शिवम मावी, श्रेयस गोपाल, केएस भगत जैसे प्लेयर्स पर भी फ्रेंचाइजी बड़ा दांव खेल सकती है क्योंकि इन खिलाड़ियों की हालिया फार्म बेहद शानदार रही है।

कुल 282 अनकैप्ड प्लेयर्स
कोच्चि में होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए 282 अनकैप्ड प्लेयर्स तैयार हैं। इनमें से 254 खिलाड़ी भारत के हैं। जबकि दूसरे देशों के करीब 28 खिलाड़ी भी आईपीएल में किस्मत आजमाने पहुंच रहे हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया के 5 प्लेयर, इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका के 11 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के 3 और अफगानिस्तान के 2 अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल होंगे। अफगानिस्तान के 15 साल के स्पिनर पर तो पहले ही फ्रेंचाइजी नजर जमा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL T20 Series: हार्दिक पंड्या को मिलेगी टी20 टीम की कमान, जानें कितना कूल है यह ऑलराउंडर
 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल