- Home
- Sports
- Cricket
- IND V/S SL T20 Series: हार्दिक पंड्या को मिलेगी टी20 टीम की कमान, जानें कितना कूल है यह ऑलराउंडर
IND V/S SL T20 Series: हार्दिक पंड्या को मिलेगी टी20 टीम की कमान, जानें कितना कूल है यह ऑलराउंडर
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक ने जीती न्यूजीलैंड से सीरीज
टी20 विश्व कप के ठीक बाद भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली गई। जिसमें हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया। हार्दिक पंड्या सही समय पर सही फैसले लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें टी20 टीम की कमान दी जा सकती है।
बेहतरीन गेंदबाज भी हैं हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या मौजूदा समय में भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वे न सिर्फ ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकते हैं बल्कि शानदार गेंदबाजी के दम पर भी टीम को जीत दिला सकते हैं। कई मैचों में उन्होंने अहम मौकों पर टीम के लिए विकेट हासिल किए हैं।
मिडिल ऑर्डर की मजबूती हैं हार्दिक
टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में हार्दिक जैसे बल्लेबाज का होना बेहतर है। कई बार जब टीम का टॉप ऑर्डर नहीं चल पाता है तो हार्दिक पंड्या मिडिल ऑर्डर में उसकी भरपाई करते नजर आते हैं। हार्दिक और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम की जान बन चुके हैं।
हरदम कूल रहते हैं पंड्या
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद मैदान पर सिर्फ हार्दिक पंड्या ही ऐसे कप्तान दिखाई देते हैं जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों लेकिन हार्दिक पंड्या कूल ही नजर आते हैं। यही कारण है कि वे टी20 के कप्तान बनने जा रहे हैं।
फैमिली मैन है यह बेहतरीन ऑलराउंडर
टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड की कमान संभालने जा रहे हार्दिक पंड्या फैमिली मैन हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है तो वे अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं। हार्दिक पांड्या की यही खूबी उन्हें बाकी क्रिकेटर्स से अलग करती है।
यह भी पढ़ें
IPL Mini Auction 2023: इन 5 विदेशी प्लेयर्स पर होगी नोटों की बारिश, जानें क्या है इनकी ताकत