
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन (IPL Nilami 2022) बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। नीलामी के पहले दिन भारतीय युवा खिलाड़ियों पर खूब दांव लगाए गए। जिसे देख इंडियन प्लेयर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने होटल के कमरे से एक फोटो शेयर की है, जिसमें टीम इंडिया के कुछ क्रिकेटर आईपीएल ऑक्शन देखते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, किस तरह का माहौल शर्मा जी के कमरे में है...
भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान अपने साथियों की एक फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इस फोटो में श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को एक होटल के कमरे में टीवी स्क्रीन पर अपनी आंखों गढ़ाए देखा जा सकता है। रोहित ने इसे कैप्शन भी दिया, "कुछ तनाव में और कुछ खुश चेहरे"। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल फोटो में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर काफी खुश दिख रहे है, उन्हें पहले ही मुंबई इंडियंस (एमआई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। MI ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पर 15.25 करोड़ की बोली लगाई। जिससे वह मौजूदा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने अय्यर को पछाड़ दिया, जिन्हें पहले केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, शार्दुल ठाकुर को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। इस बीच, युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। सूर्यकुमार यादव पर अभी तक बोली नहीं लगी है।
बता दें कि टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20I सीरीज के लिए तैयारी कर रही है। ये सीरीज 16 फरवरी से 20 फरवरी तक खेली जाएगी। भारत पहले वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप दे चुका है।
ये भी पढ़ें- IPL Nilami 2022: आईपीएल नीलामी के बीच व्यवधान, नीलामी करवा रहे ह्यूज एडमीड्स के साथ हुआ ये हादसा