CSK vs MI: कीरोन पोलार्ड के 8 सिक्सर वाले 87 रन ने मुंबई को चार विकेट से जीत दिलाई

आईपीएल 2021 के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराया।

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2021 4:53 AM IST / Updated: May 02 2021, 12:19 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शनिवार का दिन सुपर एंटरटेनिंग रहा। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने चार विकेट से चेन्नई को हरा दिया। कीरोन पोलार्ड के हरफनमौला खेल से मुश्किल बाजी भी मुंबई ने आसानी से जीत ली। कीरोन पोलार्ड ने दो विकेट लेने के साथ तेज गति से 34 गेंदों पर 87 नाबाद रन बनाएं। 

MI Vs CSK: लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करिए

Latest Videos

रायडु, फाफ और मोइन की तिकड़ी से चेन्नई ने बनाए 218 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज ऋतु गायकवाड के चार रनों पर आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसिस व मोइन अली की जोड़ी ने धमाकेदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। फाफ ने दो चौक्के और चार छक्के की सहायता से 28 गेंद में अपनी हाॅफ सेंचुरी पूरी की तो मोइन अली ने पांच चौक्के 5 छक्के की सहायता से 36 गेंदों में 58 रन बनाए। मध्यक्रम के सुरेश रैना नहीं चले लेकिन अंबाति रायडु ने धुंआधार रन बनाएं। रायडु ने 27 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाएं। रायडु ने सात सिक्सर और चार चौक्के लगाए। रविंद्र जडेजा ने 22 रन बनाए। चार विकेट खोकर बीस ओवर्स में चेन्नई सुपर किंग्स ने 218 रन बनाया। मुंबई के कीरोन पोलार्ड ने दो विकेट झटके। जबकि बोल्ट और बुमराह को एक-एक विकेट मिल सका। 

मुंबई को कीरोन पोलार्ड ने जिताया

मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज क्लिंटन डी काॅक ने 38 और रोहित शर्मा ने 35 रन बनाकर अच्छी शुरूआत दी। लेकिन टीम के लड़खड़ाने पर कीरोन पोलार्ड ने मोर्चा संभाला। पोलार्ड ने पहली गेंद से ही बेहतरीन खेल शुरू किया। पोलार्ड ने 34 गेदों पर नाबाद 87 रन बनाए और जीत दिला दी। पोलार्ड ने बल्ले से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया। उनके 87 रनों में 8 सिक्सर और छह बाउंड्री शामिल रहे। कुणाल पंड्या ने 32 रन तो हार्दिक पंड्या ने 16 रन बनाएं। हालांकि, चेन्नई के सैमकरन ने तीन विकेट झटक कर मुंबई के जीत के जश्न को कुछ देर के लिए थाम जरूर दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर