मैदान पर हुई धोनी-रैना की वापसी, IPL से पहले शुरू हुआ CSK का ट्रेनिंग कैंप

Published : Aug 20, 2021, 01:08 PM IST
मैदान पर हुई धोनी-रैना की वापसी, IPL से पहले शुरू हुआ CSK का ट्रेनिंग कैंप

सार

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आईपीएल 2021 (IPL2021) के फिर से शुरू होने से पहले दुबई में आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क : एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है और अब टीम ने दुबई  के आईसीसी एकेडमी में ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है। सीएसके का पहला मुकाबला 19 सिंतबर को मुंबई इंडियंस के साथ होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 3 बार की चैंपियन टीम ने गुरुवार को टी 20 लीग के फिर से शुरू होने से पहले अपनी तैयारी शुरू कर दी। जिसकी तस्वीर आईपीएल फ्रेंजाइजी सीएसके ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और लिखा- "हडल हसल"। आइए आपको भी दिखाते हैं, धोनी के धुंरधरों की तैयारी जीत की...

सीएसके के टि्वटर हैंडल पर शेयर की गई इस फोटो में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी एक साथ मैदान पर लाइनअप होकर कोच की बात सुनते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सुरेश रैना, दीपक चाहर और टीम के अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं।

इसके साथ ही सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की एक और फोटो शेयर की है और लिखा- यलो अट फर्स्ट साइट। सोशल मीडिया पर यह फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि आईपीएल 2021 का पहला चरण मई में स्थगित कर दिया गया था,क्योंकि सीएसके समेत अन्य टीमों के कई खिलाड़ी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद आईपीएल यूएई में अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर से करेगा। जहां दूसरे चरण का पहला मैच सीएसके और एमआई के बीच होगा। 

बता दें कि सीएसके के खिलाड़ी इस महीने की शुरुआत में ट्रेनिंग शिविर के लिए चेन्नई में इकट्ठे हुए थे। धोनी, सुरेश रैना, दीपक चाहर और रोबिन उथप्पा सहित टीम के अन्य खिलाड़ी टीम के अन्य सदस्यों के साथ 13 अगस्त को दुबई पहुंचे। जहां पर 7 दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद टीम ने एक बार फिर से अपनी ट्रेनिंग शुरू की है। सीएसके आईपीएल के 14वें सीजन में फुल फॉर्म में नजर रही हैं। पहले हुए 7 मैच में से 5 जीतकर वह वह पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है।

ये भी पढे़ं- IPL2021 के दूसरे फेज से पहले गोल्डन बाल और स्पंकी लुक में दिखें MS Dhoni, लिखा- असली पिक्‍चर अभी बाकी है

कोई है नेता, तो कोई नर्स, ये है सचिन से लेकर विराट तक 10 भारतीय क्रिकेटर की बहनें

हाथों में महंगी घड़ी व आंखों में लाखों का चश्मा, यूं हॉलीवुड स्टार की तरह स्टाइल मारते दिखे पंड्या ब्रदर्स

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा