DC Vs RR: माॅरिस ने सिक्सर लगा राजस्थान को जिताया, दिल्ली कैपिटल्स की तीन विकेट से हार

आईपीएल के 14वें सीजन के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हो रहा है।। गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस आईपीएल मैच में पहली बार ऋषभ पंत और संजू सैमसन कप्तानी कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 3:51 AM IST / Updated: Apr 15 2021, 11:55 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया। क्रिस माॅरिस ने जीत का सिक्सर लगाया। आखिरी दो आवेरों में माॅरिस ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली। राजस्थान की जीत में डेविड मिलर, क्रिस माॅरिस और जयदेव की तिकड़ी का सराहनीय योगदान रहा। 

स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें: RR VS DC full Score Card

Latest Videos

राजस्थान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी चुना

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान राॅयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी सस्ते में पैवेलियन लौट गई। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ दो रनों पर तो शिखर धवन 9 रन के निजी स्कोर पर जयदेव उनादकट की अलग-अलग गेंदों पर कैच आउट हो गए। सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद मध्यमक्रम भी कुछ खास नहीं कर सका। वन डाउन पर आए अजिंक्य रहाणे आठ रनों पर ही आउट हो गए। जयदेव ने उनको अपना तीसरा शिकार बनाया। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 51 रन जोड़े और मध्यमक्रम को सहारा देते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली ने आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए। टाॅम करन ने 21, ललित यादव 20 और क्रिस वोक्स 15 रन जोड़ सकें। जबकि राजस्थान के जयदेव उनादकट तीन विकेट और मुस्तफिजुर रहमान ने दो विकेट झटके। क्रिस मोरिस को एक विकेट मिला।

राजस्थान भी लड़खड़ाया, फिर संभला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान राॅयल्स भी शुरूआत में लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर दो तो मनन बोहरा 9 रनों पर आउट हो गए। कप्तान संजू सैमसन भी चार रनों का योगदान दे सके। लेकिन मध्यमक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 रन बनाएं। मिलर ने 43 गेंदों पर सात बाउंड्री व दो सिक्सर की सहायता से अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, मिलर के आउट होते ही राजस्थान की टीम एक बार फिर लड़खड़ाने लगी लेकिन एक छोर पर मोर्चा संभाले क्रिस माॅरिस के नाबाद 36 रनों की बदौलत जीत तक पहुंच गई। क्रिस का साथ देने आए जयदेव उदयकट ने भी एक छक्के की सहायता से नाबाद 11 रन बनाए। जीत का छक्का क्रिस माॅरिस ने लगाया।  

दिल्ली कैपिटल्स के प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (c & wk), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटिमर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, टॉम कुरेन, अमित मिश्रा, आवेश खान।

राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (c, wk), डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, शिवम दूबे, श्रेयस गोपाल, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"