आईपीएल के 14वें सीजन का चौथा मैच प्रीति जिंटा की फ्रेंजाइजी वाली टीम पंजाब किंग्स और राजस्थान के रजवाड़ों यानी की राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का चौथा मैच प्रीति जिंटा की फ्रेंजाइजी वाली टीम पंजाब किंग्स और राजस्थान के रजवाड़ों यानी की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals vs Punjab Kings) के बीच खेला गया। पंजाब ने आखिरी गेंद पर बाजी जीत ली। राजस्थान को चार रनों से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान संजू सैमसन की शतकीय पारी भी राजस्थान को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर 119 रन बनाए।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान राॅयल्स के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान लोकेश राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए 91 रन बनाए। लोकेश ने सात बाउंड्री व पांच सिक्सर लगाए। किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मध्यमक्रम बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए छह छक्कों व चार बाउंड्री की सहायता से 64 रन बनाए तो क्रिस गेल ने 40 रन की पारी खेली। पंजाब ने छह विकेट गंवाकर 221 रन बनाए।
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान राॅयल्स की टीम की सलामी जोड़ी जल्द की निपट गई। लेकिन वन डाउन पर उतरे कप्तान संजू सैमसन ने टीम को जीत की ओर पहुंचाया। लेकिन अंतिम ओवरों में सब चूक गए। 20 ओवर खेलते हुए राजस्थान ने सात विकेट गंवाकर 217 रन ही बनाया। संजू सैमसन ने 119 रन की शतकीय पारी खेली। जबकि जोस बटलर और रियान पराग ने 25-25 रन बनाए। शिवम दुबे 23 रन बनाकर आउट हो गए।
पंजाब के अर्शदीप सिंह ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। जबकि राजस्थान राॅयल्स की ओर से चेतन सकरिया ने तीन विकेट चटकाए तो क्रिस माॅरिस ने दो विकेट झटके।
स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें: KXIP VS RR full Score Card
राजस्थान रॉयल्स के संभावित प्लेइंग इलवेन
जोस बटलर (wk), बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (c), रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, लियाम लिविंगस्टोन, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।
पंजाब किंग्स के संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (c & wk), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल / डेविड मालन, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, झे रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।
आंकड़ों के अनुसार टीम की स्थितियां
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक पूरे आईपीएल में 21 मैच हुए है, जिसमें राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं। जबकि, पंजाब को सिर्फ 9 मैच में जीत मिली। राजस्थान टीम ने शेन वॉर्न की कप्तानी में 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीता था। वहीं, प्रीति जिंटा की टीम अबतक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि पिछले सीजन में दोनों ही टीमें प्ले ऑफ में जगह नहीं बनाई पाई थी।
मैदान पर उतरेगा का IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी
इस साल राजस्थान रॉयल्स ने सबसे बड़ा 16 करोड़ का दांव लागकर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को अपनी टीम में शामिल किया है, जो एक फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनके अलावा युवा कप्तान संजू सैमसन पर सबकी निगाहें होंगी। वहीं, जोस बटलर, रियान पराग, बेन स्टोक्स और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाजों की तूफानी पारी देखने लायक होगी। गेंदबाजी का जिम्मेदारी मॉरिस के अलवा, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, चेतन सकरिया, श्रेयस गोपाल या मयंक मार्कंडेय संभालते नजर आएंगे।
नए कलवेर में नजर आएगी पंजाब की टीम
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए पंजाब की टीम नए अंदाज में नजर आएगी। एक तरफ टीम ने अपना नाम किंग्स इलवेन पंजाब की जगह पंजाब किंग्स कर लिया है, तो अपनी जर्सी भी बदल ली है। इतना ही नहीं सालों से पंजाब के लिए खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी इस बार टीम के साथ नहीं हैं। हालांकि केएल राहुल की कप्तानी में टीम पिछले सीजन भी कमाल दिखा चुकी हैं। उनके पास बैटिंग में कप्तान के अलावा मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं, इस साल टीम में शामिल हुए शाहरुख खान पर सबकी निगाहें टिकीं होंगी। गेंदबाजी की जिम्मेदारी जे रिचर्डसन और मोहम्मद शमी पर होगी।