अमित मिश्रा के एक ट्वीट ने मचाई खलबली, यूजर्स ने कहा- इस क्रिकेटर को मिल गया करारा जवाब

अमित मिश्रा ने अपने ट्वीट में किसी भी खिलाड़ी का जिक्र नहीं किया। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे इरफान पठान के ट्वीट से जोड़कर कमेंट कर रहे हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर के ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। इन दोनों क्रिकेटरों के ट्वीट को आपस में जोड़कर देखा जा रहा है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (irfan pathan) ने भारत पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। जिसके बाद वो सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए।  सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कई तरह के कमेंट किए। इरफान पठान के इस ट्वीट के कुछ घंटों बाद क्रिकेटर अमित मिश्रा (amit mishra) ने भी एक ट्वीट किया। अब यूजर्स अमित मिश्रा के ट्वीट को इरफान पठान को मुंहतोड़ जवाब बता रहे हैं। दरअसल, इरफान पठान ने अपने ट्वीट को जहां से अधूरा छोड़ा वहीं से अमित मिश्रा ने ट्वीट कर उसे पूरा कर दिया है। अब इस दोनों के ट्वीट को आपसे में जोड़कर देखा जा रहा है।

 

Latest Videos

 

क्या कहा इरफान पठान ने
इरफान पठान ने 22 अप्रैल को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- “मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, पृथ्वी पर सबसे महान देश बनने की क्षमता रखता है। लेकिन…” लेकिन के बाद उन्होंने कुछ नहीं लिखा। जिसके बाद सोशल मीडिया में यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे।

अमित मिश्रा ने किया ट्वीट
इरफान पठान के ट्वीट के बाद अमि मिश्रा का भी एक ट्वीट आया।  अमित त्रिश्रा ने दोपहर 12.38 बजे एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश, इसके पास दुनिया के सबसे खूबसूरत देश बनने की संभावना है...अगर सिर्फ कुछ लोग यह समझ जाएं कि हमारा संविधान वह पहली किताब है जिसे फॉलो किया जाना चाहिए।' बड़ी बात ये है कि अमित मिश्रा ने अपने ट्वीट में इरफान पठान को टैग किया है और नही इरफान के ट्वीट को रीट्वीट। लेकिन इसके बाद भी लोग इसे इरफान को करारा जवाब से जोड़ रहे हैं।

 

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट 
इरफान और अमित मिश्रा के ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर एक यूजर्स ने कमेंट किया- इरफान को मिल गया करारा जवाब। वहीं, दूसरे यूजर्स ने कहा- योगी आदित्यनाथ के साथ अमित मिश्रा का फोटो शेयर करते हुए लिखा- बेस्ट से सीखना। 

इसे भी पढ़ें- बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

कौन है अनुष्का शर्मा के साथ मैच देखने वाली यह लड़की, सोशल मीडिया पर है 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News