ओ भाई मारो मुझे मारो..वाले मोमिन ने इरफान पठान से पूछा ये सवाल, जवाब सुन बंद हो गई पाकिस्तानी फैन की बोलती

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में एक बार फिर रविवार 4 सितंबर को कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। हर कोई बस यही सोच रहा है कि इस मैच में कौन-सी टीम किस पर भारी पड़ेगी। इसी को लेकर पाकिस्तान के ‘ओ भाई मारो मुझे’ वाले वीडियो से फेमस हुए मोमिन साकिब ने इरफान पठान से सवाल पूछा। हालांकि, उनका जवाब सुनकर मोमिन की बोलती बंद हो गई। 

India vs Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में एक बार फिर रविवार 4 सितंबर को कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। भारतीय समयानुसार यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैदान के बाहर फैन्स के बीच मैच को लेकर एक अलग ही रोमांच बना हुआ है। हर कोई बस इसी उधेड़बुन में लगा हुआ है कि आखिर इस मैच में कौन-सी टीम किस पर भारी पड़ेगी। क्या पाकिस्तान पिछले मैच का बदला ले पाएगा, या फिर टीम इंडिया एक और जीत दर्ज करेगी। इसी सवाल को लेकर पाकिस्तान के ‘ओ भाई मारो मुझे’ वाले वीडियो से फेमस हुए क्रिकेट फैन मोमिन साकिब ने जब इरफान पठान से सवाल पूछा तो उनका जवाब सुनकर मोमिन की बोलती बंद हो गई। 

इरफान पठान ने दिया करारा जवाब : 
4 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन मोमिन साकिब ने इरफान पठान से सवाल किया। मैच देखने पहुंचे मोमिन ने इरफान पठान से हाथ मिलाते हुए पूछा कि रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच में कौन जीतेगा? इस पर इरफान पठान ने कहा- 'रिपीट ही होगा। यानी पिछले मैच की तरह टीम इंडिया इस बार भी पाकिस्तान को धूल चटा देगी। 

Latest Videos

दूसरे सवाल का जवाब सुन बंद हुई बोलती : 
हालांकि, इरफान से इस तरह का जवाब सुनकर मोमिन ने कहा- क्या पिछले साल वाला रिपीट होगा? इस पर इरफान पठान ने ऐसा जवाब दिया कि मोमिन साकिब की बोलती ही बंद हो गई। इरफान ने कहा- एक बार हो गया, अब बार-बार थोड़ी होगा। टीम इंडिया के प्लेयर फॉर्म में हैं। बता दें कि मोमिन साकिब का इशारा उस मैच की तरफ था, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। 

कौन है मोमिन साकिब?
मोमिन शाकिब पाकिस्तान के क्रिकेट फैन हैं। वो हर एक मुकाबले को स्टेडियम में जाकर देखते हैं। 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मोमिन उस वक्त चर्चा में आए थे, जब टीम इंडिया ने पाकिस्तानी को हराया था। तब मोमिन साकिब का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पाकिस्तान टीम की कोसते हुए नजर आए थे। मोमिन ने कहा था- 'ओ भाई मारो मुझे मारो..' इसके बाद वो अचानक से चर्चा में आ गए थे। मोमिन इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी हैं। इसके अलावा वो रील्स भी बनाते हैं। बता दें कि एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मैच है। इससे पहले 28 अगस्त को हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। 

ये भी देखें : 

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला: हफ्ते भर में दूसरी भिडंत, हेड टू हेड मुकाबले में कौन किस पर भारी, ये है प्लेइंग XI

India vs Pakistan: कब-कब 'छक्कों' ने बढ़ाई भारत-पाक की धड़कनें, किस छक्के ने किया जख्मी तो किसने लगाया मरहम...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM