31 साल की उम्र में साथी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने जडेजा, हैट्रिक के बाद गेंदबाज ने बताई वजह

Published : Feb 22, 2020, 03:51 PM ISTUpdated : Feb 22, 2020, 03:52 PM IST
31 साल की उम्र में साथी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने जडेजा, हैट्रिक के बाद गेंदबाज ने बताई वजह

सार

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में हैट्रिक लगाकर आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले एश्टोन एगर ने ‘रॉकस्टार’ रविंद्र जडेजा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि इस भारतीय हरफनमौला से बातचीत का उन्हें काफी फायदा मिला। 

मेलबर्न. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में हैट्रिक लगाकर आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले एश्टोन एगर ने ‘रॉकस्टार’ रविंद्र जडेजा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि इस भारतीय हरफनमौला से बातचीत का उन्हें काफी फायदा मिला। जडेजा की तारीफ में एगर ने बताया कि जड्डू से बात करने के बाद उन्हें काफी प्रेरणा मिली और वो अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर पाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 5 विकेट झटके थे। हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की उम्र अभी 26 साल है, जबकि भारतीय ऑलराउंडर अभी 31 साल के हैं।  

एगर ने बताया कि पिछले महीने आस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर जडेजा से मिली सलाह उनके काफी काम आई । उन्होंने कहा ,‘‘भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाद मैने रविंद्र जडेजा से काफी बात की । स्पिन गेंदबाजी के बारे में उससे बातचीत करके मुझे काफी प्रेरणा मिली ।’’

इस वजह से फेवरेट हैं जडेजा 
उन्होंने कहा ,‘‘ वह दुनिया भर में मेरा सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है ।मैं उसकी तरह खेलना चाहता हूं । वह पूरा रॉकस्टार है । उसे खेलते देखने भर से मेरे भीतर आत्मविश्वास आ जाता है । बल्लेबाजी में उसका रवैया काफी सकारात्मक रहता है और वह मैदान पर उसी सकारात्मकता को लेकर उतरता है ।’’
 

PREV

Recommended Stories

अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्यों नहीं मिलती टीम को प्राइज मनी?
हार्दिक, विराट या रोहित... किसके पास है सबसे महंगी घड़ी का कलेक्शन, कीमत जानकर पकड़ लेंगे सिर