31 साल की उम्र में साथी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने जडेजा, हैट्रिक के बाद गेंदबाज ने बताई वजह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में हैट्रिक लगाकर आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले एश्टोन एगर ने ‘रॉकस्टार’ रविंद्र जडेजा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि इस भारतीय हरफनमौला से बातचीत का उन्हें काफी फायदा मिला। 

मेलबर्न. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में हैट्रिक लगाकर आस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले एश्टोन एगर ने ‘रॉकस्टार’ रविंद्र जडेजा को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि इस भारतीय हरफनमौला से बातचीत का उन्हें काफी फायदा मिला। जडेजा की तारीफ में एगर ने बताया कि जड्डू से बात करने के बाद उन्हें काफी प्रेरणा मिली और वो अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर पाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 24 रन देकर 5 विकेट झटके थे। हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की उम्र अभी 26 साल है, जबकि भारतीय ऑलराउंडर अभी 31 साल के हैं।  

एगर ने बताया कि पिछले महीने आस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर जडेजा से मिली सलाह उनके काफी काम आई । उन्होंने कहा ,‘‘भारत के खिलाफ श्रृंखला के बाद मैने रविंद्र जडेजा से काफी बात की । स्पिन गेंदबाजी के बारे में उससे बातचीत करके मुझे काफी प्रेरणा मिली ।’’

Latest Videos

इस वजह से फेवरेट हैं जडेजा 
उन्होंने कहा ,‘‘ वह दुनिया भर में मेरा सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है ।मैं उसकी तरह खेलना चाहता हूं । वह पूरा रॉकस्टार है । उसे खेलते देखने भर से मेरे भीतर आत्मविश्वास आ जाता है । बल्लेबाजी में उसका रवैया काफी सकारात्मक रहता है और वह मैदान पर उसी सकारात्मकता को लेकर उतरता है ।’’
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय