बुमराह ने ली हार्दिक पांड्या की मौज, कहा - सर आप प्रेसर कुकर की तरह आवाज निकाल रहे हैं

हार्दिक ने जो विडियो शेयर किए हैं उनमें वो अपने पैर और कमर के निचले हिस्से को मजबूत करने के लिए एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में हार्दिक कुछ आवाज भी निकाल रहे हैं। बुमराह ने इसी आवाज को नोटिस कर लिया और हार्दिक के मजे ले लिए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2019 5:57 PM IST

नई दिल्ली. भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपनी पीठ की सर्जरी कराई है। सर्जरी के बाद हार्दिक अब वापस भारतीय टीम में आने के लिए मेहनत कर रहे हैं। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए थे, जिनमें हार्दिक जिम के अंदर पसीना बहा रहे थे। सर्जरी के बाद हार्दिक अपने पूरे शरीर को मजबूत बनाने के लिए और खुद को मैच फिट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हार्दिक के वीडियो पर कमेंट करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिखा सर आप प्रेसर कुकर की तरह आवाज निकाल रहे हैं। 

हार्दिक ने जो विडियो शेयर किए हैं उनमें वो अपने पैर और कमर के निचले हिस्से को मजबूत करने के लिए एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में हार्दिक कुछ आवाज भी निकाल रहे हैं। बुमराह ने इसी आवाज को नोटिस कर लिया और हार्दिक के मजे ले लिए। 

Latest Videos

बुमराह खुद पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट से जुझ रहे हैं। हालांकि उन्हें सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पड़ी, पर बुमराह भी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत अपनी चोट से रिकवर कर रहे हैं और हाल ही में उन्हें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फुल स्पीड में दौड़ते हुए देखा गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले बुमराह के फिट होने की संभवना है, पर टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहा। इस वजह से बुमराह शायद न्यूजीलैंड दौरे में ही भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे।    

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया