भारत की इस सबसे अनुभवी महिला गेंदबाज ने रच दिया इतिहास

झूलन वेस्टइंडीज की स्पिनर अनीसा मोहम्मद का विकेट लेने के साथ ही महिला क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गई। विश्व कप मैचों में झूलन का ये 40वां शिकार रहा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2022 4:26 PM IST / Updated: Mar 12 2022, 09:58 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने अपने शानदार करियर में एक और रिकॉर्ड जोड़ लिया है। महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (Womens Cricket World Cup 2022) में वेस्टइंडीज के खिलाफ झूलन ने एक विकेट लेने के साथ ही अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। 

झूलन वेस्टइंडीज की स्पिनर अनीसा मोहम्मद का विकेट लेने के साथ ही महिला क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गई। विश्व कप मैचों में झूलन का ये 40वां शिकार रहा। झूलन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लिन फुलस्टन के रिकॉर्ड को तोड़ा है। लिन ने 11.94 की औसत से विश्व कप मैचों में 39 विकेट लिए थे। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Womens World Cup 2022: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराया

17 साल पहले लिया था पहला विकेट 

झूलन ने 17 साल पहले 22 मार्च, 2005 के दिन श्रीलंका के इनोका गलागेदरा को आउट करते हुए अपना पहला विश्व कप विकेट लिया था। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए उस विश्व कप में झूलन ने 13 विकेट लिए थे। 

तब से लेकर अब तक झूलन गोस्वामी ने 40 अलग-अलग बल्लेबाजों को आउट किया है। ये भी खास बात है कि झूलन ने एक विश्व कप में एक ही बल्लेबाज को दो बार आउट नहीं किया है। अनीसा वेस्टइंडीज की सातवीं खिलाड़ी हैं जिन्हें झूलन ने आउट किया है। 

यह भी पढ़ें: ICC Womens World Cup 2022: ऐसी धाकड़ है ये भारतीय महिलाएं, 2 ने लगाया शतक, तो कप्तान ने रचा इतिहास

झूलन ने आठ ओवर में केवल पांच रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। अपने स्पेल में उन्होंने तीन मेडन ओवर भी फेंके।  और वह उन्होंने टूर्नामेंट का अभी शुरुआत की है, 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिसा स्टालेकर ने झूलन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की। उन्होंने लिखा, "क्रिकेट वल्र्ड कप में झूलन के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने की क्या आश्चर्यजनक उपलब्धि है। 40 विकेट लिए और अभी तक खेल रहीं हैं। उनके लिए बहुत खुश हूं।" 

यह भी पढ़ें: 

VIDEO: क्रिकेट ग्राउंड में देखिए सद्गुरु के साथ सर विवियन रिचर्ड्स और इयान बॉथम की जुगलबंदी

IPL 2022 Update: RCB को मिल गया विराट कोहली का विकल्प, अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

अश्विन ने जिस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ा, अब उन्हीं ने इस खास अंदाज में दी उन्हें बधाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा