Afghanistan में फंसी इस क्रिकेटर की फैमिली, दुनिया के नेताओं से भी कर चुके हैं संकट में साथ देने की अपील

इससे पहले रशीद खान ने अफगानिस्तान के हालत पर दुनिया से अपील की थी। उन्होंने दुनियाभर के नेताओं से कहा था कि संकट के समय में हमें अकेला नहीं छोड़े। 

स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि स्पिनर राशिद खान अफगानिस्तान के हालात से चिंतित हैं और वह अपने परिवार को देश से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। अफगानिस्तान में जारी उथल-पुथल के कारण काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल (HKI) हवाई अड्डे पर दुनिया भर से उड़ानें प्रभावित हैं। राशिद खान इस समय यूके में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं।

इसे भी पढे़ं- भारत से रिश्ते नहीं बिगाड़ना चाहता तालिबान; पाकिस्तान के 'पचड़े' को लेकर कही ये बात

Latest Videos

पीटरसन ने कहा कि, उसके घर में बहुत सारी चीजें हो रही हैं। इस बारे में बात करते हुए हमने लंबी बातचीत की और वह चिंतित हैं। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल सकता है। 

रशीद खान ने की थी अपील
इससे पहले रशीद खान ने अफगानिस्तान के हालत पर दुनिया से अपील की थी। उन्होंने दुनियाभर के नेताओं से कहा था कि संकट के समय में हमें अकेला नहीं छोड़े।

इसे भी पढ़ें- Afghanistan पर तालिबान के कब्जे के बाद UNSC ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, भारत करेगा अध्यक्षता

IPL में होंगे शामिल
अफगानिस्तान के हालात के देखते हुए कहा जा रहा था कि क्या रशीद खआन और मोहम्मद नबी आईपीएल के बचे हुए मैच खेलेंगे। इस मामले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पुष्टि की है कि अफगानिस्तान के दोनों खिलाड़ी लीग के 14वें संस्करण के बचे हुए हिस्से का हिस्सा होंगे।

इसे भी पढे़ं- अफगान राष्ट्रपति भवन में तलिबान का कब्जा: 72 घंटे में दूतावास छोड़ेगा USA, इंडिया के 129 नागरिक वापस लौटे

अफगानिस्तान में कैसे हालात
अफगानिस्तान को तलिबान ने अपने कब्जे में ले लिया है। अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर भाग गए हैं। रविवार को तलिबान ने काबुल में भी कब्जा कर लिया। इसके साथ ही तलिबान ने दावा किया है कि उसने अफगान के राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts