सैलून शॉप चलाने वाले के बेटे को मिला टीम इंडिया का कैप, न्यूजीलैंड दौरे पर हुआ रीवांचल एक्सप्रेस का सिलेक्शन

Published : Nov 01, 2022, 11:01 AM ISTUpdated : Nov 01, 2022, 11:06 AM IST
सैलून शॉप चलाने वाले के बेटे को मिला टीम इंडिया का कैप, न्यूजीलैंड दौरे पर हुआ रीवांचल एक्सप्रेस का सिलेक्शन

सार

टीम इंडिया विश्वकप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा (Team India New Zeland Tour) करेगी। इस दौरे के लिए टीम के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया। इसमें एक नाम रीवांचल एक्सप्रेस के नाम मशहूर कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) का भी है।   

Kuldeep Sen Selected In Team India. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में मध्य प्रदेश के रीवा जिल में हरिहरपुर गांव के रहने वाले कुलदीप सेन का भी चयन किया गया है। कुलदीप सामान्य परिवार से आते हैं और उनके पिता रीवा के सिरमौर चौराहे पर सैलून शॉप चलाते हैं। कुलदीप आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और अब उन्हें टीम इंडिया का टिकट दिया गया है।

कौन हैं कुलदीप सेन
कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को मध्यप्रदेश के रीवा जिले में हरिहरपुर गांव में हुआ था। कुलदीप के पिता रामपाल सैलून की शॉप चलाते हैं। तीन भाईयों में कुलदीप सबसे बड़े हैं। इनके छोटे भाई का चयन मध्य प्रदेश पुलिस में हो चुका है। तीसरे नंबर के जगदीप सेन कोचिंग इंस्टीट्यूट का संचालन करते हैं। कुलदीप सेन को उनकी गेंदबाजी की वजह से रीवांचल एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। कुलदीप 140-145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। न्यूजीलैंड की तेज पिचों पर कुलदीप की गेंदबाजी का जलवा देखा जा सकता है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले कुलदीप न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी कर चुके हैं।

रोहित शर्मा और केएल राहुल को रेस्ट
टी20 विश्वकप के ठीक बाद न्यूजीलैंड का दौरा है। 18 नवंबर से भारत का न्यूजीलैंड दौरा शुरू होगा। इस टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल को आराम दिया गया है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को आराम देने पर क्रिकेट फैंस ने मीम बनाने शुरू कर दिए हैं। यूजर्स का कहना है कि आईपीएल के दौरान 14 मैच लगातार खेल सकते हैं लेकिन टीम के लिए दो सीरीज नहीं खेल सकते। 

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: फ्लाइट का टिश्यू पेपर और भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच, पायलट ने कुछ यूं जीता फैंस का 'दिल'
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां T20i कब और कहां खेला जाएगा?
सिर्फ 5 खिलाड़ियों पर IPL 2026 ऑक्शन में लुटाए गए 84.6 करोड़