धोनी-कोहली और पंत की नकल करते नजर आया ये खिलाड़ी, युजवेंद्र चहल ने झट से किया नाम गेस

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने हाल ही में  एक मजेदार खेल खेला, जिसमें कुलदीप ने एमएस धोनी, विराट कोहली, इशांत शर्मा और ऋषभ पंत की एक्टिंग की और युजवेंद्र चहल ने सभी की नाम गेस कर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टीम स्पिरिट के साथ-साथ अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं। कई खिलाड़ी एक दूसरे के साथ बहुत ही फ्रेंडली बॉन्ड शेयर करते हैं। उन्हीं में से एक है भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), जो टीम में एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त माने जाते हैं। दोनों गेंदबाजों ने हाल ही में  एक मजेदार खेल खेला, जिसमें कुलदीप ने एमएस धोनी, विराट कोहली, इशांत शर्मा और ऋषभ पंत की एक्टिंग की और युजवेंद्र चहल ने सभी की नाम गेस कर लिया। आइए आपको भी दिखाते हैं, कुल-चा का ये फनी वीडियो..

कुलदीप-चहल का फनी वीडियो
गुरुवार को बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कुलदीप और चहल एक गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस गेम में चहल अपने सिर पर एक खिलाड़ी के नाम को बोर्ड लेकर खड़े है और कुलदीप उस खिलाड़ी की एक्टिंग कर चहल को खिलाड़ी को पहचानने में मदद कर रहे हैं। 

इस गेम में सबसे पहले उन्होंने नाम ईशांत शर्मा का एक्टिंग की। इसके लिए कुलदीप ने एक लंबे खिलाड़ी का इशारा किया और चहल ने तुरंत गेस कर लिया कि ये 'इशांत भाई' है। अगला नाम भारत के कप्तान कोहली का था, और जब कुलदीप ने उनकी एक्टिंग की तो कुछ ही सेकंड में उन्होंने 'विराट भइया' का नाम बोल दिया। यह और भी ज्यादा फनी था, जब कुलदीप ने धोनी के अनोखे तौर-तरीकों की नकल की। चहल को धोनी को पहचानने में थोड़ा समय लगा लेकिन आखिरकार उन्होंने सही अनुमान लगाया। अगला नाम ऋषभ पंत था, और कुलदीप को थोड़ा खांसी करते हुए बैंटिग करने की नकल की और चहल ने तुरंत पंत नाम ले दिया।

18 अगस्त को होगा महामुकाबला
श्रीलंकाई टीम के 2 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद 13 जुलाई से होने वाली वनडे और टी20 सीरीज स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 18 जुलाई को होगा। दोनों टीमें इसकी तैयारी कर रही है। बता दें कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं। चहल और कुलदीप दोनों इस समय इस सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं। दोनों को भारतीय टीम में कुल-चा के नाम से बुलाया जाता है।

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री ने 'आई पापी... आए पापी' पर किया जबर्दस्त डांस, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

विराट है 12वीं पास, तो अनुष्का ने किया है मास्टर्स, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है 10 भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियां

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News