शेन वार्न से आगे निकले कुलदीप यादव, कैरी का विकेट लेते ही बनाया यह खास रिकॉर्ड

सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में कुलदीप संयुक्त रूप से तीसरे स्पिनर हैं। कुलदीप ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया। वॉर्न ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 60 मैच लिए थे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2020 4:33 PM IST

राजकोट. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने अपने 1000 रन पूरे किए और फिर गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने अपना जलवा दिखाया। कुलदीप वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में तीसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 58 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी भी भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। शमी ने 55 मैचों में यह कारनाम किया था। 

शेन वॉर्न को छोड़ा पीछे 
सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में कुलदीप संयुक्त रूप से तीसरे स्पिनर हैं। कुलदीप ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया। वॉर्न ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 60 मैच लिए थे। कुलदीप से भी पहले राशिद खान ने सिर्फ 44 मैचों में अपने 100 वनडे विकेट पूरे कर लिए थे। पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने भी सिर्फ 53 मैचों में यह कारनामा किया था। 

एक ही ओवर में पलटा मैच 
कुलदीप यादव ने अपने एक ही ओवर में मैच भारत के पक्ष में पलट दिया। इस ओवर में कुलदीप ने पहले विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कोहली के हांथो कैच कराया और फिर स्टीव स्मिथ को बोल्ड करके भारतीय टीम को मैच में ऑस्ट्रेलिया से बहुत आगे ले गए। इसी ओवर के बाद भारत मैच में वापस आया और अंत में टीम ने जीत दर्ज की।   

Share this article
click me!