सिर पर चोट लगने के बाद पंत भारतीय टीम से बाहर, आंध्र प्रदेश के इस विकेटकीपर को मिला मौका

Published : Jan 17, 2020, 04:18 PM ISTUpdated : Jan 17, 2020, 04:19 PM IST
सिर पर चोट लगने के बाद पंत भारतीय टीम से बाहर, आंध्र प्रदेश के इस विकेटकीपर को मिला मौका

सार

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने राजकोट में दूसरे वनडे के लिये केएस भरत को टीम में चुना है । 

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत को ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर शुक्रवार को भारतीय टीम में शामिल किया गया । भरत ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन 74 प्रथम श्रेणी मैचों में 4143 रन बनाये हैं । उनका स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट में सौ से ऊपर है ।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने राजकोट में दूसरे वनडे के लिये केएस भरत को टीम में चुना है । संजू सैमसन और ईशान किशन न्यूजीलैंड में भारत ए टीम का हिस्सा हैं । चयन समिति ने केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना है ।"

वानखेडे में पंत के सिर पर लगी थी गेंद
पंत को मुंबई में पहले वनडे में हेलमेट पर गेंद लगने से चोट लगी थी । इसके बाद से ही वो भारतीय टीम के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं। मैच की दूसरी पारी में भी पंत की जगह लोकेश राहुल विकेटकीपिंग करते नजर आए थे। पंत को रिहैबिलिटेशन के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया है ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
IND vs SA 5th T20i Toss: भारतीय Playing XI में 3 बड़े बदलाव, जानें आज का टॉस कौन जीता?