लॉकडाउन के बाद क्रिकेट नहीं बास्केटबाल खेलते नजर आएंगे लोकेश राहुल, सोशल मीडिया पर स्वीकार की चुनौती

टीम इंडिया के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बास्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में राहुल परफेक्ट तरीके से गेंद बास्केट में डॉलते दिख रहे हैं। उनका यह वीडियो देखने के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह ने उन्हें एक बास्केटबॉल मैच खेलने की चुनौती दी है।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी के कारण दुनियाभर में खेल से जुड़े इवेंट कैंसिल हो चुके हैं। 200 से ज्यादा देश लॉकडाउन हैं और सभी खिलाड़ी अपने घर के अंदर कैद हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। 

टीम इंडिया के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बास्केटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में राहुल परफेक्ट तरीके से गेंद बास्केट में डॉलते दिख रहे हैं। उनका यह वीडियो देखने के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह ने उन्हें एक बास्केटबॉल मैच खेलने की चुनौती दी है। राहुल ने भी उनकी चुनौती स्वीकार कर ली है और दोनों खिलाड़ियों ने लॉकडाउन के एक मैच खेलने की बात कही है। 

Latest Videos

राहुल ने स्वीकार किया प्रतिमा का चैलेंज 
राहुल की पोस्ट पर प्रतिमा ने कमेंट करते हुए लिखा "क्या, मुझे नहीं पता था आप बास्केटबॉल खेलते थे।" इसके जवाब में राहुल ने खुद को नकली प्लेयर बताया। इसके बाद प्रतिमा ने लिखा कि तुम्हारे शॉट देखकर तो ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा। लॉकडाउन के बाद एक मैच हो जाए। इस पर राहुल ने लिखा चलो हो जाए। आपको बता दें कि ईशांत की पत्नी प्रतिमा बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं वो देश के लिए भी खे चुकी हैं। उनकी बहनें प्रशांती सिंह और आकांक्षा सिंह भी देश के लिए बास्केटबॉल खेल चुकी हैं। 

बास्केटबॉल मैच में ही ईशांत से मिली थी प्रतिमा
प्रतिमा सिंह एक बास्केटबॉल मैच के दौरान ही ईशांत शर्मा से मिली थी। ईशांत इस मैच में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे,पर प्रतिमा को देखते ही उनसे शादी करने का फैसला कर लिया था। इसके बाद भी ईशांत अक्सर प्रतिमा को देखने के लिए बास्केटबॉल ग्राउंड में पहुंच जाते थे। साल भार बाद उन्होंने अपने दिल की बात प्रतिमा से कही थी और बाद में दोनों ने शादी का फैसला किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts