बड़ी दिलचस्प है इन दो महिला क्रिकेटरों की प्रेम कहानी, वर्ल्डकप फाइनल के दौरान हुआ था इश्क

Published : Oct 11, 2019, 07:02 PM ISTUpdated : Oct 11, 2019, 07:05 PM IST
बड़ी दिलचस्प है इन दो महिला क्रिकेटरों की प्रेम कहानी, वर्ल्डकप फाइनल के दौरान हुआ था इश्क

सार

जब इंग्लैंड टीम ने 228 रन बनाकर भारत के खिलाफ 9 रनों से जीत दर्ज की थी। मैच जीतने के बाद कैथरीन ब्रंट ने लॉर्डस की नई नवेली बालकनी में नताली को प्रपोज किया था।

स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर नताली सीवर और कैथरीन ब्रंट ने शुक्रवार को सगाई कर ली। LGBT समुदाय के वार्षिक जागरुकता दिवस के अवसर पर दोनों ने इस बात का एलान किया। दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और साल 2017 में वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान एक दूसरे की गर्लफ्रेंड्स बनी थी।  

वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान किया था प्रपोज़


 बात साल 2017 भारत-इंग्लैंड फाइनल मैच की है। जब इंग्लैंड टीम ने 228 रन बनाकर भारत के खिलाफ 9 रनों से जीत दर्ज की थी। मैच जीतने के बाद कैथरीन ब्रंट ने लॉर्डस की नई नवेली बालकनी में नताली को प्रपोज किया था। और नताली ने जवाब में हां कहा था। मैच में भी दोनों ने शानदार खेल दिखाया था। टीम की जीत में अहम योगदान देते हुए नताली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि ब्रंट ने 34 रन बनाए थे।  

LGBT जागरुकता दिवस पर की सगाई
इंग्लैंड महिला टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाली दोनो खिलाड़ियों ने LGBT समुदाय के वार्षिक जागरुकता दिवस के मौके पर सगाई कर ली। इंस्टाग्राम पर सगाई की जानकारी साझा करते हुए नताली सीवर ने लिखा "हमारी वाइन और मैगजीन पार्टी में आपका स्वागत है #ISaidYes # Mrs&Mrs #Bridesmaids"।

PREV

Recommended Stories

WPL 2026 Points Table: RCB को फायदा, MI को झटका; 5 मैचों के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर
Shikhar Dhawan ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना छापते हैं करोड़ों रुपए, कमाई देख कहेंगे-OMG!