Vijay Hazare Trophy: रन मशीन ऋतुराज गायकवाड़ ने की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, 5 मैचों में जमाया चौथा शतक

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए चौथा शतक जमाया। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क: महाराष्ट्र के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है। इस सीजन के पांचवें मैच में उन्होंने चौथा शतक लगाया। अपनी शानदार फॉर्म को मंगलवार को भी जारी रखते हुए उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ प्रतियोगिता का अपना चौथा शतक जमाया। इससे पहले उन्होंने केरल के खिलाफ 124, मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 और छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रन बनाए थे। 

विजय हजारे के एक सीजन में 4 शतक जमाने वाले चौथे खिलाड़ी: 

Latest Videos

इस शतक के साथ ही गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 4 शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ भी ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं। इस प्रदर्शन के बाद ऋतुराज गायकवाड़ के साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की संभावना काफी बढ़ गई है। 

टूर्नामेंट में गायकवाड़ के 500 रन पूरे: 

310 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र ने शानदार शुरुआत की और गायकवाड़ और यश नाहर ने 100 रनों की शुरुआती साझेदारी करके मजबूत नींव रखी, लेकिन टीम को महज 22 रन पर चार विकेट खोकर एक समय भारी संकट का सामना करना पड़ा। हालांकि 24 साल के ऋतुराज पर इस बात कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने अपने खेल पर ध्यान केंद्रित रखा। उन्होंने 7 चौकों और 4 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया। पांच मैचों में अपना चौथा शतक जमाने के अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए। 

शानदार रहा था आईपीएल सीजन: 

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में टॉप स्कोरर रहे गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। उन्होंने श्रीलंका के खिालफ टी 20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज में वे टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। शानदार बल्लेबाजी के बाद में सीएसके ने आईपीएल 2022 के लिए उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले ही 6 करोड़ रुपये रिटेन किया था। 

यह भी पढ़ें: 

OMG: इस रिकॉर्ड के मामले में युगांडा टीम से भी पीछे है Team India, पाक है नंबर 1, AUS-NZ टॉप 5 में भी नहीं

All is Not Well in Virat and Rohit: जानबूझकर या अनजाने में एक-दूसरे के साथ नहीं खेलेंगे विराट और रोहित

IND vs SA: टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर फिर आमने-सामने हुए रोहित और विराट के फैंस, एक ने लिखा, टोटका काम कर गया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News