All is Not Well in Virat and Rohit: जानबूझकर या अनजाने में एक-दूसरे के साथ नहीं खेलेंगे विराट और रोहित

Published : Dec 14, 2021, 02:24 PM ISTUpdated : Dec 14, 2021, 02:28 PM IST
All is Not Well in Virat and Rohit: जानबूझकर या अनजाने में एक-दूसरे के साथ नहीं खेलेंगे विराट और रोहित

सार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच एक बार फिर से टकराव की खबरें आ रही है। ऐसी अफवाह है कि ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते।  

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच अक्सर विवाद की खबरें आती रहती है। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के ये दो मजबूत स्तंभ समय-समय पर एक-दूसरे के सामने खड़े हो ही जाते हैं। ताजा मामला साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर है। इस अहम दौरे पर लगभग ऐसा तय माना जा रहा है कि ये दोनों सीनियर खिलाड़ी एक-साथ नहीं खेलेंगे। चोट के कारण रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि विराट कोहली ने वनडे सीरीज से नाम वापस ले लिया है। इन दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें निकलकर सामने आ रही है। ऐसी अफवाह है कि ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते।  

जानबूझकर या अनजाने में दोनों नहीं खेलेंगे अफ्रीकी दौरे पर साथ: 

इतना लगभग तय है कि ये दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी दौरे पर साथ में नहीं खेलेंगे। अब भले ही ये जानबूझकर हो या अनजाने में।  हालांकि दोनों ने ही एक-दूसरे के खिलाफ कभी भी खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया में समय-समय में इनके टकराव की खबरें आती रहती हैं। हाल ही में विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर रोहित को टीम की कमान दी गई थी। अब रोहित दो फॉर्मेट (वनडे और टी20) में भारतीय टीम के कप्तान हैं और विराट एक ही फॉर्मेट (टेस्ट) के। 

विराट क्यों नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज: 

विराट कोहली साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज मिस करने जा रहे हैं क्योंकि वह अपनी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन मनाने के लिए समय निकालना चाहते हैं। वामिका का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था और कोहली अपने परिवार के साथ छुट्टी की योजना बना रहे हैं। इसलिए वह सिर्फ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। पिछले साल, जब वामिका का जन्म हुआ था तब कोहली ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद अवकाश पर चले गए थे, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया का नेतृत्व किया था। 

रोहित क्यों नहीं खेलेंगे टेस्ट सीरीज: 

टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि वे सीरीज के तीनों टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। सोमवार को मुंबई में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। चोट के बाद वे ठीक से बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए थे। पूरे अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें दर्द से कराहते देखा गया था। शाम होते-होते खबर आ गई कि वे इस अहम दौरे पर टीम के साथ नहीं जा पाएंगें। उनके स्थान पर गुजरात के प्रियांक पांचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने उम्मीद जताई है कि रोहित वनडे सीरीज तक स्वस्थ हो जाएंगे। 

भारत को 26 दिसंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है। पहला मैच सेंचुरियन में होगा। टेस्ट सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। 

यह भी पढ़ें: 

OMG: इस रिकॉर्ड के मामले में युगांडा टीम से भी पीछे है Team India, पाक है नंबर 1, AUS-NZ टॉप 5 में भी नहीं

IND vs SA: टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर फिर आमने-सामने हुए रोहित और विराट के फैंस, एक ने लिखा, टोटका काम कर गया

IND vs PAK in WC: विराट-बाबर के बीच हुई बातचीत पर आज तक बरकरार है सस्पेंस, सवाल पूछने पर भड़क गए पाक कप्तान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'अब आगे बढ़ने...', पलाश संग शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, सामने आ गई असली सच्चाई
India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?