टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में 10 विकेट की हार ने बीसीसीआई (BCCI) को बड़े बदलाव के लिए जमीन तैयार कर दी है। जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में यह बदलाव भी दिखने लगेंगे। सबसे बड़ा बदलाव एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर किया जा सकता है।
BCCI Plans For MS Dhoni. टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में 10 विकेट की हार ने बीसीसीआई (BCCI) बड़ा बदलाव कर सकती है। यह चेंज टीम इंडिया (Team India) में भी देखने को मिलेंगे। बीसीसीआई ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए नई भूमिका तैयार करने की शुरूआत कर दी है। सूत्रों की मानें तो मिस्टर कूल के नाम से पहचाने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही टीम इंडिया की टी20 ब्रिगेड के साथ दिखेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को न सिर्फ टी20 विश्वकप का चैंपियन बनाया था बल्कि वनडे विश्वकप जीतकर दुनिया भर में अपनी बादशाहत साबित की थी।
बीसीसीआई की प्लानिंग क्या है
माना जा रहा है कि बीसीसीआई महेंद्र सिंह धोनी को टी20 क्रिकेट टीम के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट का पद दे सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ के पास टेस्ट, वनडे और टी20 टीमों का प्रभार है जिससे उन पर काम का बोझ ज्यादा हो गया है। अब बीसीसीआई उनसे टी20 की कमान लेकर महेंद्र सिंह धोनी को दे सकती है। बीसीसीआई का मानना है कि टी20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की क्षमता का फायदा टीम इंडिया को मिल सके इसके लिए उन्हें डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के लास्ट में होने एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस नियुक्ति पर मोहर लग सकती है। अगर, ऐसा होता है तो भारतीय टी20 टीम को फिर से उर्जावान किया जा सकता है।
पहले भी टीम से जुड़े थे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्वकप 2021 के दौरान टीम इंडिया से जुड़े थे और उस वक्त टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। हालांकि अब हालात काफी बदल चुके हैं और बीसीसीआई को लगता है कि धोनी को टीम से जोड़ा जाएगा तो टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया अजेय बन सकती है। महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी वे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े हैं। यह भी माना जा रहा है कि 2023 में होने वाला आईपीएल धोनी का आखिरी सीजन होगा और इसके बाद वे पूरी तरह से भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं।
गांगुली के हटने का दिख रहा असर
बीसीसीआई के प्रेसीडेंट पद पर काबिज होने के बाद सौरव गांगुली ने पुराने दिग्गजों राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण को टीम के साथ जोड़ा। लेकिन अब बीसीसीआई के प्रेसीडेंट बदल चुके हैं जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि धोनी की वापसी हो सकती है। सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई एमएस धोनी को टीम से जोड़ने के लिए बेहद उत्सुक है।
यह भी पढ़ें