सार

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का नया कैप्टन बनाया गया है। टी20 विश्वकप में हार के बाद भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू होने वाला है। 
 

Hardik Pandya T20 Captain. टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का नया कैप्टन बनाया गया है। टी20 विश्वकप में हार के बाद भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू होने वाला है। इससे पहले हार्दिक पंड्या स्विमिंग पूल में कूल होते दिखाई दिए और अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। यह पोस्ट फैंस ने काफी वायरल कर दिया है। 

वाइफ नताशा ने भी किया कमेंट
सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या की तीन तस्वीरें वायरल हैं और सभी तस्वीरें स्विमिंग पूल की हैं। इन पर कमेंट करते हुए वाइफ नताशा ने कमेंट किया- हैलो मेरे सनसाइन। इन तस्वीरों में हार्दिक पंड्या बेहद रिलैक्स दिख रहे हैं और वे अगले मैचों की तैयारी से पहले पूरी तरह से तरोताजा हो जाना चाहते हैं। हार्दिक पंड्या को भविष्य में टी20 टीम की कप्तानी दी जा सकती है। इसी वजह से पंड्या के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। हार्दिक पंड्या ने टी20 विश्वकप में हरफनमौला खेल दिखाया है और अपनी कप्तानी में आईपीएल टाइटल भी जीत चुके हैं। 

View post on Instagram
 

टीम में बनाए गए दो कप्तान
न्यूजीलैंड जाने वाली भारतीय टीम में वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है और टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को दी गई है। हार्दिक पंड्या के खेल को पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत बेहद पसंद करते हैं। हाल ही में श्रीकांत ने कहा था कि वे सेलेक्टर होते तो हार्दिक को अभी कप्तान बना देते और उन्हें अपनी टीम चुनने का पूरा मौका देते। हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने के साथ ही 2 विकेट भी हासिल किया था। वहीं सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी थी। हार्दिक पंड्या को दुनिया के कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है।

यह भी पढ़ें

चैंपियन की चाल: इंग्लैंड की टीम में 7 ऑलराउंडर, पाकिस्तान में 3 और टीम इंडिया केवल 2 हरफनमौला के साथ रही