खेल का डर या 'डर का खेल': खराब प्रदर्शन के बाद इतना डर गए खिलाड़ी कि अब नहीं लौटना चाहते अपने देश

अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान लौटने से क्यों इनकार किया है। अफगानिस्तान के ताजा हालात को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिलाड़ी किन परेशानियों से जूझ रहे होंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के कई खिलाड़ी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2022 (Under 19 Cricket World Cup 2022) में भाग लेने के बाद अपने घर नहीं जाना चाहते। ये सभी खिलाड़ी ब्रिटेन से शरण की गुहार लगा रहे हैं।  

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने इस बात की पुष्टि की है कि अंडर-19 टीम के कई सदस्य ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शरण मांग रहे हैं। क्रिकेट बोर्ड के दो सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर इसकी पुष्टि की थी कि चार अफगान नागरिक यूनाइटेड किंगडम में थे और उन्होंने अपने मूल देश नहीं लौटने का फैसला किया है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: Praveen Kumar Sobti: राक्षसों का संहार करने वाले 'भीम' खेलों में भी थे उस्ताद, एशियन गेम्स में जीते थे गोल्ड

क्यों घर नहीं लौटना चाहते खिलाड़ी? 

सुरक्षा कारणों के मद्देनजर खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान लौटने से क्यों इनकार किया है। अफगानिस्तान के ताजा हालात को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिलाड़ी किन परेशानियों से जूझ रहे होंगे।  हो सकता है खिलाड़ियों पर तालिबान का दबाव हो, तभी उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा हो।  

पहले भी हो चुका है ऐसा, तालिबान के राज में पहला मामला 

अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के आने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी अफगान क्रिकेटर और बोर्ड के सदस्यों ने किसी विदेशी देश में शरण मांगी है। यह पहली बार नहीं है, जब किसी अफगान अंडर-19 खिलाड़ी ने देश लौटने से इनकार किया है। 2009 में कई खिलाड़ियों ने टोरंटो में अंडर-19 विश्व कप क्वालीफायर के बाद कनाडा में शरण मांगी थी। उनमें से दो ने बाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कनाडा का प्रतिनिधित्व भी किया। 

यह भी पढ़ें: 5 मिनट में बिक गए India vs Pakistan मैच के टिकट, इस बड़े टूर्नामेंट में फिर होंगे आमने-सामने

टी 20 विश्व कप में चौथे स्थान पर रहा अफगानिस्तान 

अफगान ने अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को चार रनों से हराया था। एक करीबी मुकाबले में अफगानिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 15 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तीसरे स्थान के लिए अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और वह चौथे स्थान पर रहा। 

वैसे मंगलवार को एक खबर ये भी आई कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व खिलाड़ी रईस अहमदजई ने खिलाड़ी और अन्य लोगों से घर वापस जाने का आग्रह किया है। 

यह भी पढ़ें: 

जस्टिन लैंगर मामले को लेकर शेन वार्न ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जमकर लताड़ा

IPL 2022 Update: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने किया टीम का नामकरण, अब इस नाम से होगी पहचान

तेज गेंदबाज Mohammed Siraj का बड़ा खुलासा, '2019 के बाद लगा कि मेरा आईपीएल करियर खत्म हो जाएगा'

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts