IPL 2022 Update: पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान, 4 साल से है टीम के साथ

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की सबसे पुरानी टीमों में से एक पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने नए कप्तान की नियुक्ति कर दी है। 31 साल के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए टीम की कमान सौंपी है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 6:16 AM IST / Updated: Mar 01 2022, 06:32 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की सबसे पुरानी टीमों में से एक पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने नए कप्तान की नियुक्ति कर दी है। 31 साल के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए टीम की कमान सौंपी है। मयंक इससे पूर्व टीम की उप-कप्तानी संभाल चुके हैं। पिछले सीजन में उन्होंने नियमित कप्तान की अनुपस्थिति के दौरान भी टीम का नेतृत्व किया था। 

केएल राहुल की जगह लेंगे मयंक 

मयंक अग्रवाल साल 2018 से ही पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं। इससे पूर्व केएल राहुल (KL Rahul) पंजाब के लिए कप्तान की भूमिका निभाते रहे थे। हालांकि फ्रेंचाइजी से अनबन के बाद वे इस सीजन में से पहले आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) में चले गए थे। 2011 में डेब्यू करने के बाद से मयंक 100 से अधिक आईपीएल मैच खेल चुके हैं। मयंक को पहली बार आधिकारिक तौर पर किसी फ्रेंचाइजी का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: T20 में भारत की लगातार 12वीं जीत, श्रेयस ने हर पारी में जमाई फिफ्टी, सीरीज में बने ये रिकॉर्ड्स

कप्तान बनने पर क्या बोले मयंक अग्रवाल 

पंजाब किंग्स का कप्तान नियुक्त किए जाने पर खुशी जताते हुए मयंक ने कहा, "मैं 2018 से पंजाब किंग्स में हूं और मुझे इस शानदार टीम का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है। मुझे टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिलने पर खुशी हो रही है। मैं यह जिम्मेदारी लेता हूं, पूरी ईमानदारी के साथ। मेरा मानना ​​है कि इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम में हमारे पास मौजूद प्रतिभा से मेरा काम आसान हो जाएगा।" 

पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे मैदान में

मयंक ने आगे कहा, "हमारे पास कुछ बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं, साथ ही कई प्रतिभाशाली युवा भी हैं जो इस अवसर को हथियाने और कदम से कदम मिलाने के लिए तैयार हैं। हम हमेशा खिताब जीतने की उम्मीद के साथ मैदान में उतरे हैं और एक टीम के रूप में हम एक बार फिर से ये काम करेंगे। हमारी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाने का लक्ष्य लेकर हम मैदान में उतरेंगे। मैं टीम प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं कि उसने मुझे टीम का नेतृत्व करने की नई भूमिका सौंपी। मैं नए सत्र और इसके साथ आने वाली नई चुनौतियों के लिए तत्पर हूं।" 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

हेड कोच कुंबले ने क्या कहा

मयंक की नियुक्ति के बारे में बोलते हुए पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा, "मयंक 2018 से टीम का और पिछले दो वर्षों से नेतृत्व समूह का एक अभिन्न अंग रहा है। हाल ही में समाप्त हुई नीलामी में हमने जो नई टीम चुनी है उसमें युवा प्रतिभा और उत्कृष्ट अनुभवी खिलाड़ी हैं।"

कुंबले ने आगे कहा, "हम मयंक के नेतृत्व में भविष्य के लिए एक मजबूत नींव बनाना चाहते हैं। वह मेहनती और काफी उत्साही हैं। एक टीम अच्छे कप्तान के लिए आवश्यक सभी गुण उनमे हैं। मैं कप्तान के रूप में उसके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और विश्वास करता हूं कि वह टीम को अच्छा नेतृत्व देगा।" 

यह भी पढ़ें: 

Record: रोहित बने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन, विराट रेस में काफी पीछे

IND vs SL T20: भारत ने श्रीलंका को तीसरे मैच में 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर जमाया कब्जा

24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इस देश की क्रिकेट टीम, दहशत ऐसी की सुरक्षा में लगा दिए 4,000 सुरक्षाकर्मी

Read more Articles on
Share this article
click me!