- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs SL: T20 में भारत की लगातार 12वीं जीत, श्रेयस ने हर पारी में जमाई फिफ्टी, सीरीज में बने ये रिकॉर्ड्स
IND vs SL: T20 में भारत की लगातार 12वीं जीत, श्रेयस ने हर पारी में जमाई फिफ्टी, सीरीज में बने ये रिकॉर्ड्स
- FB
- TW
- Linkdin
भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
147 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर की पारी मैच में आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा 15 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। दीपक हुड्डा 21, संजू सैमसन 18, कप्तान रोहित शर्मा और वेंकटेश अय्यर क्रमशः 5-5 रन बनाने में कामयाब रहे।
श्रीलंकाई कप्तान ने अकेले किया संघर्ष
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 195 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 74 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जमाए। टीम की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 रनों का रहा जो विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल ने बनाए।
भारत की लगातार 12वीं टी 20 जीत
भारत की ये टी 20 क्रिकेट में लगातार 12वीं जीत रही। इसके साथ ही टीम में संयुक्त रूप से लगातार जीत का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। अफगानिस्तान (2018 से 2020 के दौरान) टीम भी लगातार 12 टी 20 मैच जीत चुकी है।
श्रेयस अय्यर का लगातार तीसरा अर्धशतक
शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जमाया। अय्यर ने मात्र 29 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठां अर्धशतक रहा। अय्यर का ये 36वां टी 20 मैच रहा। सीरीज की तीन पारियों में 204 रन बनाने के बाद अय्यर को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
श्रेयर अय्यर पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने घरेलू टी 20 सीरीज की 3 पारियों में लगातार 3 अर्धशतक जमाए हैं। इसके अलावा वे पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने 3 टी 20 मैचों की सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाए हों।
चमीरा का तिलिस्म नहीं तोड़ पाए रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मंता चमीरा का का तिलिस्म नहीं तोड़ पाए। लगातार दूसरे मैच में रोहित चमीरा का शिकार बने। टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छठी बार दुष्मंता चमीरा का शिकार बने। चमीरा ने ही रोहित को टी 20 में सर्वाधिक बार आउट किया है।
रोहित बने सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
रोहित टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित का ये रिकॉर्ड 125वां टी 20 इंटरनेशनल मैच है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मलिक के नाम 124 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है।
सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी-
मैच - खिलाड़ी
125 - रोहित शर्मा (भारत)
124 - शोएब मलिक (पाकिस्तान)
119 - मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)
115 - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
113 - महमूदुल्लाह (बांग्लादेश)
सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी-
125 - रोहित शर्मा
98 - महेंद्र सिंह धोनी
97 - विराट कोहली
78 - सुरेश रैना
68 - शिखर धवन