मिस्बाह बने पाकिस्तान क्रिकेट के नए कोच, लेकिन साथ में एक और पद मिला, जिसने सबको चौंका दिया

सार

पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के नए कोच की घोषणा कर दी गई है। मिस्बाह उल हक को पीसीबी का मुख्य कोच और पाकिस्तान के चयनकर्ताओं का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐसा पहली बार है जब एक ही व्यक्ति को मुख्य कोच और चयनकर्ता का अध्यक्ष चुना गया है। मिस्बाह को अगले तीन साल तक पीसीबी का मुख्य कोच बनाया गया है। अब वो अपने हिसाब से खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें ट्रेनिंग दे सकेंगे। वकार यूनिस को बॉलिंग कोच बनाया गया है
 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच की घोषणा कर दी गई है। मिस्बाह उल हक को पीसीबी का मुख्य कोच और पाकिस्तान के चयनकर्ताओं का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐसा पहली बार है जब एक ही व्यक्ति को मुख्य कोच और चयनकर्ता का अध्यक्ष चुना गया है। मिस्बाह को अगले तीन साल तक पीसीबी का मुख्य कोच बनाया गया है। अब वो अपने हिसाब से खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें ट्रेनिंग दे सकेंगे। वकार यूनिस को बॉलिंग कोच बनाया गया है

वकार यूनिस के जूनियर हैं मिस्बाह 

Latest Videos

- मिस्बाह उल हक, वकार यूनिस से काफी जूनियर हैं। जब मिस्बाह टीम का हिस्सा थे, तब वकार यूनिस टीम के हेड कोच थे। दूसरी बात की पाकिस्तान में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही व्यक्ति को हेड कोच और चयनकर्ता का अध्यक्ष चुना जाए। 

- वकार ने पहले पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच और मुख्य कोच के रूप में काम किया है। 2006 में उन्हें पहले गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 2016 में टी 20 विश्व कप के दौरान टीम के मुख्य कोच थे और भारत से पाकिस्तान की हार के बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। 

- मिस्बाह ने पाकिस्तान की तरफ से 75 टेस्ट और 162 वनडे खेले हैं। 2010 से 2017 तक पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे हैं।  

ड्रेसिंग रूम कल्चर में होगा बदलाव : मिस्बाह

- मिस्बाह ने कहा, "मुझे पता है कि मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीद है। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। नहीं तो मैं अपना नाम कोच बनने के लिए नहीं देता।"  

- "हमारे पास कुछ प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, और मैं उन्हें ट्रेनिंग देकर इस तरह से तैयार करने में मदद करना चाहूंगा कि वे समझदारी, चालाकी और निडर होकर खेल सकें। मुझे पता है कि इसके लिए ड्रेसिंग रूम कल्चर में भी बदलाव करना पड़ेगा।"

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
Pahalgam Attack: सरकार के एक्शन पर गुस्से में Swami Avimukteshwarananda, कह डाली चुभने वाली बात