Spirit of Cricket Award से सम्मानित किए गए कीवी क्रिकेटर डेरिल मिशेल

न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड (Spirit of Cricket Award) से सम्मानित किया गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड (Spirit of Cricket Award) से सम्मानित किया गया है। मिशेल ये अवार्ड जीतने वाले चौथे कीवी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी, ब्रैंडन मैक्कुलम और केन विलियमसन भी इस पुरस्कार को अपने नाम कर चुके हैं। 

डेरिल मिशेल ने अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा, "आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड प्राप्त करना सम्मान की बात है। यूएई में उस टी 20 विश्व कप का हिस्सा बनना एक अद्भुत अनुभव था, और इस तरह का पुरस्कार प्राप्त करना बहुत अच्छा है।" 

Latest Videos

कीवी होने पर गर्व 

मिशेल ने आगे कहा "यह कुछ ऐसा है जिस पर हम न्यूजीलैंड के निवासी रूप में गर्व करते हैं, जिस तरह से हम अपना क्रिकेट खेलते हैं, और हां, क्रिकेट की भावना। व्यक्तिगत रूप से, मुझे लगा कि मैं रास्ते में आ गया और हम अपनी शर्तों पर जीतना चाहते थे, और इतने बड़े मैच में विवादास्पद नहीं होना चाहता था।" 

मिशेल को इसलिए मिला अवार्ड 

डेरिल मिशेल को मैदान पर उनकी शानदार खेल भावना के चलते इस अवार्ड से नवाजा गया है। इंग्लैंड के खिलाफ अबु धाबी में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (T 20 World Cup 2022) के एक मैच में अच्छी खेल भावना का परिचय दिया था। 10 नवंबर, 2021 को खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में वे इंग्लिश गेंदबाज आदिल राशिद से टकरा गए थे। तब उन्होंने अपनी गलती मानते हुए सिंगल लेने से मना कर दिया था। 

उपविजेता रहा था न्यूजीलैंड 

इस मैच में न्यूजीलैंड ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था। जीत के साथ ही न्यूजीलैंड टीम फाइनल में पहुंच गई थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम को आठ विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। कंगारूओं ने 2021 में पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 

यह भी पढ़ें: 

Under 19 World Cup 2022: खिताब जीतने से दो कदम की दूरी पर खड़ी जूनियर TEAM INDIA

ICC T20I Rankings: मोइन अली ऑलराउंडरों में तीसरे स्थान पर पहुंचे, टॉप 10 में एक भी भारत का नहीं

IND vs WI: भारत पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, Team India के खिलाफ खेलेगी दो अहम सीरीज, जानें पूरा कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025