न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने खेला रिवर्स पुल, हैरान रह गए सारे खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने रिवर्स पुल खेलकर सभी बल्लेबाजों के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। फिलिप्स ने घरेलू मैच में शानदार शतक लगाते हुए 156 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के भी लगाए। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 1:22 PM IST

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने रिवर्स पुल खेलकर सभी बल्लेबाजों के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। फिलिप्स ने घरेलू मैच में शानदार शतक लगाते हुए 156 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के भी लगाए। फिलिप्स के अलावा मार्टिन गप्टिल ने भी इस मैच में शानदार पारी खेली और 117 रन बनाए। इन दोनों ने  दूसरे विकेट के लिए 235 रन की साझेदारी की और ऑकलैंड ने 310 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

फिलिप्स ने ओटेगो के खिलाफ इस मैच में शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज की गेंद पर रिवर्स पुल भी लगा दिया। दरअसल फिलिप्स ऑफ साइड में रूम बनाकर शॉट खेलना चाह रहे थे, पर गेंदबाज ने उनके दाएं कंधे के ऊपर बाउंसर डालकर उनको रूम नहीं दिया। फिलिप्स गेंदबाज से एक कदम और आगे निकलते हुए इस गेंद पर अपनी पोजीशिन बदली और रिवर्स पुल जड़ दिया। उनके बल्ले में लगते ही गेंद सीधे बाउंड्री के बाहर गई। यह शॉट देख सभी खिलाड़ी भौचक्के रह गए। फिलिप्स इससे पहले भी कई विस्फोटक पारियां खेल चुके हैं और उन्हें इनोवेटिव शॉट्स के लिए जाना जाता है। 

Latest Videos

इस मैच में ओटेगो के खिलाड़ी लाख कोशिश के बाद भी मैच नहीं जीत सके। ओटेगो के लिए नील ब्रूम ने 66 और नाथन स्मिथ ने 43 रनों की पारी खेली, पर टीम अंत में कुल 213 रन ही बना सकी और यह मैच 97 रनों के बड़े अंतर से हार गई। पहले के दौर में बल्लेबाज साधारण शॉट्स खेलकर रन बनाते थे और कोई रिस्क नहीं लेते थे, पर T-20 क्रिकेट आने के बाद सभी के बल्लेबाजी करने का अंदाज बदला है और अब पहले ओवर से ही सभी खिलाड़ी शॉट्स खेलना पसंद करते हैं।   

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप