ICC ODI Team of the Year : बाबर आजम बने कप्तान, टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

Published : Jan 20, 2022, 02:40 PM IST
ICC ODI Team of the Year :  बाबर आजम बने कप्तान, टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

सार

आईसीसी ने साल 2021 की वनडे टीम का एलान कर दिया है। इस साल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को वनडे टीम की कमान मिली है।   

नई दिल्ली :  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2021 की वनडे टीम (ICC ODI Team of the Year ) की घोषणा कर दी है। इस साल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को वनडे टीम की कमान मिली है। इसी टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। 

 

पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
बता दें कि 2004 में आईसीसी ने टीम ऑफ द ईयर का एलान करने की शुरुआत की थी। तब से लेकर आज तक 17 साल में पहली बार ऐसा है, जब किसी भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह नहीं मिली है। 

टीम में बांग्लादेश के तीन खिलाड़ी शामिल
टीम में वनडे टीम में बांग्लादेश के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं पाकिस्तान,श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के 2-2 खिलाड़ी टीम में जगह हासिल करने में सफल रहे हैं। बाबर आजम को आईसीसी ने उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बदौलत टीम में कप्तान चुना है। बाबर ने 6 मुकाबलों में 67.50 की औसत से 407 रन बनाए। इस दौरान बाबर आजम ने शतक भी लगाया है. 

आईसीसी की वनडे टीम
बाबर आजम (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, जानेमन मलान,  फखर जमां, रॉसी वान डर डुसेन, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), वनिदु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान, सिमी सिंह, दुष्मंथा चमीरा।

यह भी पढ़ें: 

India vs South Africa: सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर आगे निकले विराट कोहली
IND vs SA: टेस्ट का टकराव वनडे में भी जारी, मैदान पर विराट कोहली और टेंबा बावुमा के बीच जबरदस्त नोकझोंक
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 31 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
Team India की हार पर फूटा फैंस का गुस्सा,एक ने कहा-"अब तो कोहली-शास्त्री भी नहीं हैं इनके पास दोष देने के लिए"

PREV

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात