ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले श्रीलंका टीम को लगा करारा झटका, ये प्रमुख खिलाड़ी हुआ Corona Positive

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) को करारा झटका लगा है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) को करारा झटका लगा है। श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान तुषारा (Nuwan Thushara) और टीम के ट्रेनर दिलशान फोन्सेका कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। 

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, "गेंदबाज नुवान तुषारा और टीम के ट्रेनर दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों कोरोना प्रोटोकॉल से गुजर रहे हैं और इसके पूरा होने पर टीम में फिर से शामिल हो जाएंगे।" 

Latest Videos

रिपोर्ट में श्रीलंका क्रिकेट के चिकित्सा विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अर्जुन डी सिल्वा ने भी कहा, हमारे प्रमुख खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव आने से निश्चित रूप से हमारी तैयारियां प्रभावित होंगी। अन्य खिलाड़ियों के भी टेस्ट करवाए जा रहे हैं। खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए सभी उचित कदम उठाए जा रहे हैं।  

3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी श्रीलंका टीम

श्रीलंका क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में पांच टी 20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए 3 फरवरी को रवाना होना है। दोनों ही नियमित पीसीआर परीक्षण के दौरान संक्रमित पाए गए, जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम के प्रस्थान से पहले बायो-बबल में थे।

लंका प्रीमियर लीग में तुषारा ने मचाई थी धूम 

लंका प्रीमियर लीग में नुवान तुषारा शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने गैल ग्लैडिएटर्स के लिए 8.11 की इकॉनमी के साथ आठ मैचों में 12 विकेट लिए थे। तुषारा की तुलना श्रीलंका के ही पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से होती है। तुषारा का गेंदबाजी एक्शन मलिंगा की तरह भी मिलता है। 

श्रीलंका क्रिकेट टीम को 3 फरवरी को उड़ान भरनी है। श्रीलंका क्रिकेट और उसकी मेडिकल टीम को यह तय करना होगा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की स्थिति क्या है। कौन से खिलाड़ी यात्रा करने में सक्षम हैं और कौनसे नहीं। श्रीलंका बोर्ड को यह भी ध्यान रखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया में कोरोना को लेकर नियम काफी सख्त हैं। हाल ही में दिग्गज टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को वैक्सीन नहीं लेने के कारण ऑस्ट्रेलिया से लौटा दिया गया था। 

यह भी पढ़ें: 

अजीत अगरकर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Road Safety World Series: भारत में 4 जगहों पर खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मैच, सचिन की टीम ने जीता था पहला सीजन

IPL Mega Auction: तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल की मेगा नीलामी से बाहर, ये बड़ी वजह आ रही सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts