New Zealand और Australia के बीच वनडे सीरीज रद्द, रॉस टेलर को खेलना था लास्ट मैच

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चैपल-हैडली वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच को ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले की वजह से रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में 30 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी।

स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को बुधवार को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच होने वाली वनडे सीरीज और टी20 मैच को स्थगित कर दिया गया है। इसका कारण न्यूजीलैंड में क्वारंटीन नियम और सीमा पर नियंत्रण है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जानी थी। यह सीरीज 30 जनवरी से होनी थी। दो और पांच फरवरी को सीरीज के बाकी दो मैच खेले जाने थे। टी20 मैच आठ फरवरी को खेला जाना था। ये लगातार तीसरी बार है जब इन दोनों टीमों की सीमित ओवरों की सीरीज स्थगित कोविड-19 के कारण कर दी गई है। 

Latest Videos

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चैपल-हैडली वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच को ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले की वजह से रद्द कर दिया है। न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में 30 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी। न्यूजीलैंड सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में लौटने वाले सभी लोगों के लिए 10 दिन का क्वारैंटाइन अनिवार्य कर दिया है। जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे और टी-20 मैच को रद्द कर दिया गया है।

दरअसल, न्यूजीलैंड सरकार ने कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण अपने नियमों में बदलाव किए हैं और बाहर से आने वाले लोगों के लिए 10 दिन के सख्त क्वारंटीन का नियम लागू किया है। इसका मतलब है कि क्रिकेट न्यूजीलैंड अपने खिलाड़ियों को देश में सुरक्षित वापसी की गारंटी नहीं ले सकता। ये सीरीज न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया में आखिरी सीरीज थी।

इसे भी पढ़ें-  IND vs SA: इन दो तरीकों से रोहित शर्मा की कमी पूरी करेंगे केएल राहुल

Virat Kohli द्वारा टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनके कोच राजकुमार शर्मा का पहला बड़ा बयान

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News