‘ओलंपिक चैनल डाट काम’ ने शुरू की हिन्दी सेवा, बस एक क्लिक से मिलेगी खिलाड़ियों से जुड़ी हर जानकारी

इस में प्रशंसकों के पास स्थानीय खिलाड़ियों की जानकरियों के साथ ओलंपिक पर बनी भारतीय एथलीटों, टीम और खेलों से जुड़ी वृत चित्र को देखने का विकल्प होगा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 1:36 PM IST / Updated: Nov 18 2019, 07:13 PM IST

नई दिल्ली:  खेल मंत्री किरेन रीजीजू और भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने ओलंपिक चैनल के हिन्दी सेवा शुरू करने को सोमवार को ‘शानदार पहल’ करार दिया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ओलंपिक हिन्दी चैनल की शुरुआत 13 नवंबर को हुई थी। खेल के प्रशंसक आधिकारिक ओलंपिक चैनल की वेबसाइट और इसके मोबाइल ऐप पर डिजिटल सामग्री का उपयोग कर सकते हैं।

इस पहल की सराहना करते हुए रीजीजू ने ट्वीट किया,‘‘मुझे बेहद खुशी हो रही हैं की ओलंपिक चैनल में हिंदी अब एक आधिकारिक भाषा हैं। अब इस माध्यम से भारत के ओलंपिक सफर और अपने चहेते खिलाड़ियों के बारे में हिंदी में जान सकते है। इस फैसले से ओलंपिक अभियान को भारत में बहुत बढ़ावा मिलेगा।’’ बत्रा ने आईओसी अध्यक्ष थामस बाक को पत्र लिख कर इस शुरुआत के लिए आभार व्यक्त किया और इसे ‘शानदार पहल’ करार दिया।

Latest Videos

मिलेगी खिलाड़ियों से जुड़ी हर जानकारी  

बत्रा ने अपने पत्र में कहा, ‘‘इस पहल के माध्यम से भारत और दुनिया भर के हिन्दी भाषी लोग ओलंपिक चैनल का लुत्फ उठा पाएंगे और स्थानीय खिलाड़ियों से जुड़ी जानकारी को बेहतर तरीके से हासिल कर पाएंगे। इस पहल से भारत में ओलंपिक अभियान को और मजबूती मिलेगी। ’’आईओसी वैश्विक ओलंपिक चैनल के महाप्रबंधक मार्क पार्कमैन ने कहा, ‘‘ बढ़ते हुए बाजारों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का यह शानदार तरीका है। इसमें लोगों को ओलंपिक की महान कहानियों के बारे में ऐसे समझाया जाता है जिसमें वह आसानी से समझ सके। ’’

हिन्दी ‘ओलंपिक चैनल डाट काम’ और उसके मोबाइल एप्लिकेशन पर वैश्विक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दी जाने वाली 12 भाषाओं में से एक है। इससे अब प्रशंसकों और उपयोगकर्ताओं के पास ओलंपिक चैनल का हिंदी में अनुभव करने का विकल्प होगा।

इस में प्रशंसकों के पास स्थानीय खिलाड़ियों की जानकरियों के साथ ओलंपिक पर बनी भारतीय एथलीटों, टीम और खेलों से जुड़ी वृत चित्र को देखने का विकल्प होगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां