आज के दिन: 2009 में सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 30000 रन, अहमदाबाद बना था इतिहास का गवाह

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 20 नवंबर 2009 को ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 हजार रन पूरे करने का इतिहास रचा था। वे धरती के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने इतने रन बनाए।
 

Sachin Tendulkar Records. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 2009 में  एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया था, जिसे तोड़ पाना किसी भी क्रिकेटर के मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 30000 रनों का आंकड़ा छूने वाले वे पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं। भारत रत्न से नवाजे गए सचिन रमेश तेंदुलकर ने आज के दिन ही यह कीर्तिमान बनाया था। 

श्रीलंका के खिलाफ बनाया रिकार्ड
20 नवंबर को अहमदाबाद में श्रीलंका के विरूद्ध खेले जा रहे टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इस सीरीज में कुल 3 टेस्ट मैच खेले गए थे। उस मैच की पहली इनिंग में सचिन तेंदुलकर सिर्फ 4 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाज चनाका वेलगेदरा की गेंद पर ऑउट हो गए थे लेकिन दूसरी इनिंग में सचिन ने 211 गेंद पर शानदार 100 रनों की पारी खेली। तब सचिन की पारी के दम पर ही वह मैच ड्रा खेला गया था।

Latest Videos

सचिन ने बनाए हैं 34357 रन
सचिन तेंदुलकर ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया तो उनके नाम पर कुल 34357 रन जमा हो चुके थे। सचिन ने यह रन 664 क्रिकेट मैच के दौरान बनाए जिसमें उन्होंने 782 पारियां खेली थी। सचिन दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम शतकों का शतक है। यानि सचिन ने कुल 100 शतक जड़े हैं। साथ ही उनके नाम पर कुल 164 हाफ सेंचुरीज हैं, जिसे छू पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपनों के सच होने जैसा है। सचिन के इन रिकॉर्ड्स की बात करें तो उनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं टिकता है। क्योंकि 16 साल की उम्र से लगातार दो दशक तक क्रिकेट खेलना किसी दूसरे खिलाड़ी के बस की बात नहीं है।

सचिन के पीछे संगकारा
सचिन तेंदुलकर ने यह कीर्तिमान जिस टीम के खिलाफ बनाया था उसी टीम के कुमार संगकारा उनके पीछे हैं जिनके नाम पर 28016 रन दर्ज हैं। ऑस्ट्रिलयाई दिग्गज रिकी पोटिंग ने करियर में कुल 27483 रन बनाए हैं। श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने के नाम 25957 रन दर्ज हैं जबकि दुनिया के नंबर वन ऑलरांडर जैक्स कैलिस ने भी 25534 रन बनाए हैं। ये सभी खिलाड़ी 30 हजार रन बनाने से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। 

भारत में कौन है इनसे पीछे
भारतीय टीम की बात करें तो द ग्रेट वॉल राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरी पोजीशन पर हैं, जिनके नाम कुल 24208 रन हैं। वहीं पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने 18575 रन बनाए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 17266 रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग के खाते में 17253 रन हैं। यह सभी खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। मौजूदा प्लेयर्स की बात करें तो सिर्फ विराट कोहली ही सचिन के पीछे हैं जो अभी तक 24426 रन बना चुके हैं और अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। विराट ने कुल 479 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें

सूर्या की तूफानी सेंचुरी, टिम साउदी की हैट्रिक, अय्यर का हिट विकेट, दूसरे टी20 मैच में कई लाजवाब मोमेंट्स
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड