PAK vs WI: क्रिकेट पर फिर कोरोना की मार, वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी Covid-19 positive आने के बाद ODI सीरीज रद्द

Published : Dec 17, 2021, 07:58 AM IST
PAK vs WI: क्रिकेट पर फिर कोरोना की मार, वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ी Covid-19 positive आने के बाद ODI सीरीज रद्द

सार

पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों की कोविड-19  रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज स्थगित कर दी गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट पर एक बार फिर कोरोना की मार पड़ी है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच 18 दिसंबर से शुरू हो रही 3 वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) जून 2022 तक स्थगित कर दी गई है। गुरुवार को ही दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच में पाकिस्तान ने अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया और सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। लेकिन दोनों टीमों के बीच शनिवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज पर कोरोना के बादल मंडरा रहे हैं।

ये खिलाड़ी आए कोरोना की चपेट में
गुरुवार को ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों की कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें दो खिलाड़ी शाई होप, जस्टिन ग्रीव्स और अकील हुसैन के अलावा असिस्टेंट कोच रॉडी एस्टविक और फिजिशियन डॉ. अक्साई मानसिंह भी शामिल हैं। जिससे टीम में अब कुल पॉजिटिव खिलाड़ियों की संख्या 6 हो गई है और सहयोगी स्टाफ को मिलाकर ये संख्या 9 तक पहुंच गई, वहीं एक खिलाड़ी डेवोन थॉमस चोट की वजह से बाहर हो गए। जिसके बाद से सभी खिलाड़ी होटल के कमरों में बंद खौफ में है। 

वेस्टइंडीज लौटेंगे कैरेबियन खिलाड़ी
तीसरे टी20 के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के सभी कोविड नेगेटिव खिलाड़ी तुरंत स्वदेश लौटेंगे, जबकि जिन खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे अपना 10 दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद घर लौट सकेंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज जून 2022 में होगी। बता दें कि इससे पहले टी-20 वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड टीम पाक दौरे पर आई थी, लेकिन उसने सीरीज शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने सुरक्षा का हवाला देकर दौरा रद्द कर दिया था। 

एशेज सीरीज में छाए कोरोना के बादल
पाकिस्तान ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार से ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मैच शुरू हुआ। लेकिन टीम के कप्तान पैट कमिंस ही टीम से बाहर हो गए हैं, क्योंकि बुधवार रात जिस रेस्टोरेंट में थे। वहां वो एक कोरोना संक्रमित के क्लोज कॉन्टैक्ट में आए थे। अब उन्हें सात दिन आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है। उनकी गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Ashes Series: 150 टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने स्टुअर्ट ब्रॉड, शतक से चूके वॉर्नर

PAK vs WI: वेस्टइंडीज दल के 5 और सदस्य Corona Positive, पाक के खिलाफ तीसरा मैच खेले जाने पर संशय

PREV

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल