सार

पाकिस्तान (Pakistan) के दौरे पर मौजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों की कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (Pakistan vs West Indies) के बीच होने वाले टी20 सीरीज के तीसरे मैच को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों की कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे टीम में अब कुल पॉजिटिव खिलाड़ियों की संख्या 6 हो गई है। 

टीम के 18 में से सिर्फ 11 सदस्य गुरुवार को होने वाले तीसरे टी20 के लिए मैदान में उतर सकते हैं, जिसमें डेवोन थॉमस भी पहले मैच में उंगली की चोट के कारण बाहर हो गए थे। इन परिस्थतियों को देखकर क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अधिकारी मिलकर यह तय करेंगे कि मौजूदा दौरा जारी रह सकता है या नहीं। 

सीरीज में 2-0 से आगे है पाकिस्तान टीम 

पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले रखी है। पहले मैच को पाकिस्तान ने 63 रनों से और दूसरे टी20 को नौ रन से जीता था। दौरे के पहले मैच से पहले चेस, मेयर्स और कॉट्रेल टीम से अलग थे। टी20 सीरीज के बाद टीमों को 18 दिसंबर से क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के हिस्से के रूप में तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। 

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, "पाकिस्तान में हमारे पांच और लोगों की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड-19 संक्रमण के जोखिम को क्रिकेट दौरे से पूरी तरह से दूर करना असंभव है। हमारे कई खिलाड़ी सीपीएल से लगभग लगातार बॉयो-बबल में रह रहे हैं।" 

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए फिर खड़ी हो सकती है मुश्किलें 

वेस्टइंडीज टीम के एक साथ इतने खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होने से पाकिस्तान क्रिकेट के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो सकती है। पाकिस्तान में मुश्किल से क्रिकेट टीमों में खेलना शुरू किया है। अब जब एक पाकिस्तान में क्रिकेट पटरी पर आया है तो कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है। पाकिस्तान में लंबे समय तक सुरक्षा कारणों को लेकर विदेशी टीमों ने दौरे नहीं किए थे। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, बीसीसीआई ने विराट से बनाई दूरी

VIRAT Vs BCCI Controversy: सुनील गावस्कर ने विराट-बीसीसीआई विवाद पर कहा- 'गांगुली से सवाल पूछा जाना चाहिए'

Round UP 2021: वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले Top-10 बल्लेबाजों में एक भी भारतीय नहीं, आयरलैंड के 3 खिलाड़ी