पाकिस्तानी प्लानिंग के शिकार हुए पांड्या-भुवी, पिछले मैच के हीरो कैसे बन गए विलेन, पाक ने तराशा यह नया सितारा

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त देकर पिछली हार का बदला चुका लिया है। यह जीत पाकिस्तान के लिए ज्यादा बेहतर इसलिए भी है क्योंकि पाकिस्तान ने पहले मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को टार्गेट किया और उन्हें क्रिकेट का ककहरा सिखा दिया। 

Manoj Kumar | Published : Sep 4, 2022 6:23 PM IST / Updated: Sep 05 2022, 10:20 AM IST

Pakistan beat India Asia Cup T20. एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी है। भारत के 181 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भारत को चारों खाने चित करते हुए यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है। इस तरह से पाकिस्तान ने पिछले मैच में 5 विकेट हुई हार का भी बदला चुकता कर लिया है। लेकिन क्रिकेट फैंस जानते हैं कि भारत यह मैच खुद ही हार गया क्योंकि न तो उनकी गेंदबाजी अच्छी रही और न हीं फिल्डिंग। हालात यह थे कि लास्ट के कुछ ओवरों में जब गेंद व बल्ले का संघर्ष चरम पर था तब भारतीय फील्डर्स ने कैच छोड़े। नतीजा यह निकला कि भारत यह मुकाबला बुरी तरह से हार गया। 

हार्दिक और भुवी की जमकर धुनाई
पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे और भुवनेश्वर कुमार ने तो 4 विकेट ले लिए थे। लेकिन इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज मानों यह सोचकर आए थे कि हारें या जीतें लेकिन इनको नहीं छोड़ना है। नतीजा यह निकला कि हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 40 से ज्यादा रन दिए और 1 विकेट मिला भी तो तुक्के से मिल गया। वहीं भुवनेश्वर कुमार के आखिरी ओवर और टीम इंडिया के 19 ओवर में तो पाकिस्तान ने भुवी की लाइन लेंथ ही बिगाड़ दी। भुवी द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में पाकिस्तान ने 1 छ्क्के और 2 चौके के साथ 19 बटोरे। जिसके बाद 20वें ओवर में जीत के लिए मात्र 7 रनों की दरकार रह गई। जिसे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आसानी से बना लिया। 

Latest Videos

रिजवान और नवाज ने जमकर धोया
टीम इंडिया ने विराट कोहली के 60 रनों की बदौलत पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को ओपनर मोहम्मद रिजवाने और नवाज ने छोटा बना दिया। रिजवान ने टीम के लिए बहुमूल्य 71 रन बनाए। वहीं नवाज को प्रमोट करके उपरी क्रम पर भेजा गया और उन्होंने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को भोथरा साबित कर दिया। माना जा रहा था कि नवाज स्पिनर्स को बढ़िया खेलते हैं लेकिन उन्होंने पांड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार को भी जमकर धुना और शानदार जीत के हीरो बन गए। पाकिस्तान के जितने भी बल्लेबाज आए सबने रन बनाए और टीम को आसान जीत दिलाने की पूरी कोशिश की जिसमें वे कामयाब भी हुए।

भारत की फील्डिंग रही फेल
पाकिस्तान जब 182 रनों का पीछा कर रहा था तो पहले 10 ओवर तक गेम भारत के पक्ष में रहा। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की धुनाई शुरू हो गई। फील्डिंग की बात करें तो विराट कोहली ने चौका छोड़ा। फिर रवि विश्नोई साफ रन आउट का मौका चूक गए। वहीं 19वें ओवर में जब तनाव चरम पर था तो गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आसान सा कैच टपका दिया। यह फॉल्ट भारत को बहुत भारी पड़ा और अंततः टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें

India vs Pakistan: अंतिम में ओवर में भारत की बैटिंग और पाकिस्तान की पेस बैटरी का मुकाबला, कोहली रहे सुपर स्टार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts