पाकिस्तान में एक के बाद एक लगातार दो मैच हारने के बाद बांग्लादेश की टीम ने पिच को लेकर शिकायत की है। मैच के बाद टीम के कप्तान महमुदुल्लाह रियाद ने कहा था कि गद्दाफी स्टेडियम की पिच अच्छी नहीं थी।
नई दिल्ली. पाकिस्तान में एक के बाद एक लगातार दो मैच हारने के बाद बांग्लादेश की टीम ने पिच को लेकर शिकायत की है। मैच के बाद टीम के कप्तान महमुदुल्लाह रियाद ने कहा था कि गद्दाफी स्टेडियम की पिच अच्छी नहीं थी। यहां पर गेंद रुककर आ रही थी और बल्लेबाजों को हवा में शॉट खेलना मुश्किल हो रहा था। अब टीम के कोच रसेल डोमिंगो ने भी कप्तान का समर्थन किया है। 3 T-20 मैचों की यह सीरीज बांग्लादेश पहले ही हार चुका है। पाक टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है और आखिरी मैच 27 जनवरी को खेला जाएगा। बांग्लादेश की शिकायत के बाद सवाल उठ रहे हैं कि पाकिस्तान एशियाकप के लिए अच्छी पिचें कैसे बना पाएगा।
लाहौर में शॉट खेलना मुश्किल
बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि लाहौर के मैदान पर पुरानी गेंद के खिलाफ शॉट लगाना आसान नहीं था। गेंद पिच में ग्रिप कर रही थी और बल्लेबाजों को शॉट खेलने में परेशानी हो रही थी। इसी वजह से बांग्लादेश ने दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 और 136 रनों के स्कोर बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 9वें नंबर की बांग्ला टीम ने पाकिस्तान की नंबर टीम को बहुत हद तक चुनौती दी है।
स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहा बांग्लादेश
बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी इस दौरे में टीम के साथ पाकिस्तान नहीं गए हैं। टीम के सबसे अहम खिलाड़ी शाकिब अल हसन पर बैन लगा हुआ है और वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकते, जबकि सीनियर खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था। ऐसे में सवाल यह भी खड़े होते हैं कि जब श्रीलंका और बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रहे हैं ऐसे में भारतीय टीम कैसे एशियाकप खेलने के लिए इस देश में जा सकती है।
एशियाकप की तैयारियां कैसे करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान में इससे पहले श्रीलंका के सीनियर खिलाड़ियों ने भी जाने से मना कर दिया था। ऐसे में श्रीलंका की नई टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था। अब बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने भी यहां का दौरा करने से मना कर दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पाकिस्तान एक साथ एशिया की सभी टीमों की सुरक्षा और सभी मैचों के लिए अच्छी पिचों का इंतजाम कैसे कर पाएगा। वहीं यदि भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाड़ी वहां जाते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें सुरक्षा की ज्यादा जरूरत होगी। इन सब बातों के मद्देनजर एशियकप की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी जा सकती है।