पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी ने साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है।
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी ने साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर (ICC Men's ODI Cricketer of The Year) चुना है। बाबर आजम ने साल 2021 में केवल 6 वनडे मैच खेले लेकिन उन्होंने इन्हीं में ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन कर दिया जिससे विश्व क्रिकेट के तमाम बड़े चेहरे उनसे पिछड़ गए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम 228 रनों के साथ सीरीज के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। पाकिस्तान की दोनों जीत में बाबर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे थे।
इसी तरह इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगली। इस सीरीज को इंग्लैंड ने 3-0 से अपने नाम किया था। इस सीरीज में बाबर ने तीन मैचों में 177 रन बनाए। हालांकि दूसरा छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला। बाबर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज सीरीज में 100 से अधिक रन बनाने में भी कामयाब नहीं हुआ।
रिजवान को चुना गया साल का सर्वश्रेष्ठ टी 20 क्रिकेटर
इससे पूर्व रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को आईसीसी ने टी 20 पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया है। रिजवान ने साल 2021 में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में जमकर रन बनाए और गेंदबाजों के नाम के दम करके रखा।
रिजवान के प्रदर्शन के बलबूते वर्ल्ड कप सेमी तक पहुंचा था पाक
रिजवान ने केवल 29 मैचों में ही 1,326 रन ठोक दिए। उन्होंने 73.66 की प्रभावी औसत और 134.89 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। रिजवान ने बल्ले से तो कमाल किया ही विकेटकीपिंग में भी उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया। आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2021 के दौरान पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने में रिजवान की बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।
यह भी पढ़ें: