AUS vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा

Pakistan vs Australia: लाहौर में पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रनों की पारी के दौरान बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 

manoj Sharma | Published : Mar 30, 2022 1:05 PM IST / Updated: Mar 30 2022, 06:37 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच में उन्होंने 57 रनों की पारी खेलकर अपनी क्लास का बखूबी प्रदर्शन किया। 

बाबर का कमाल 

Latest Videos

बाबर पिछले कुछ समय से सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज रहे हैं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में तो उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। वह वनडे में 4,000 रन का मील का पत्थर पार करने वाले 15वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने अपनी 82वीं वनडे पारी में 4,000 रन पूरे किए हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RR vs SRH: आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन, देखें ये आंकड़े

दो पारी से अमला का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके बाबर

इतना ही नहीं बाबर आजम 50 ओवर के फॉर्मेट में 4,000 रन तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला इस मुकाम तक पहुंचने वाले विश्व क्रिकेट के सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उन्होंने 81 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था। बाबर केवल दो पारी के अंतर से उनका रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। 

रिकॉर्ड लिस्ट में रिचर्ड्स कहां? 

यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो बाबर को वनडे क्रिकेट खेलने वाले स्टार क्रिकेटरों की सूची में काफी ऊपर रखती है। बाबर ने अब वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। रिचर्ड्स ने 4,000 वनडे रन तक पहुंचने के लिए 88 पारियां खेली थीं। इंग्लैंड के जो रूट 91 पारियों के साथ चौथे स्थान पर हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

विराट-बाबर में रिकॉर्ड्स की जंग जारी 

वहीं भारतीय रन मशीन और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 93 पारियां खेली थीं। बाबर और कोहली के बीच तुलना तब से हो रही है जब से पाकिस्तानी स्टार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इन दोनों के बीच रिकॉर्ड्स की होड़ लगी रहती है। 

यह भी पढ़ें: 

ICC Test Rankings: टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में पहले दो स्थानों पर इंडियंस का कब्जा, विराट और रोहित को नुकसान

ICC Women's World Cup 2022: पुरुषों की तरह वनडे विश्व कप की चैंपियन है कंगारू टीम, 9वीं बार पहुंची फाइनल में

IPL 2022 RR vs SRH: राजस्थान ने रॉयल अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की बड़ी जीत, चहल-संजू का धमाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ