VIDEO: इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बीच मैदान में किया भांगड़ा, फैंस ने विराट का वीडियो पोस्ट कर ऐसे लिए मजे

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच दिवसीय हाई स्कोरिंग मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाक ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित की। 

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अक्सर अपने फैंस के लिए अलग-अलग अंदाज में सामने आते रहते हैं। कभी वे साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के 'पुष्पा' लुक की नकल करते हुए नजर आते हैं तो वहीं 'बच्चन पांडे' के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) वाला लुक अपना लेते हैं। इस बार उन्होंने मैदान पर ही कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद तो उनके फैंस खुशी से उछल पड़े हैं। 

मैदान पर भांगड़ा करते नजर आए वॉर्नर 

Latest Videos

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी टेस्ट मैच के पांचवें दिन डेविड वॉर्नर मैदान पर काफी मस्ती करते हुए नजर आए। इस दौरान वे कई डांस मूव्स करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान सबसे रोचक लम्हा रहा वॉर्नर द्वारा भांगड़ा करना। वॉर्नर मैदान पर ही पंजाब के पारंपरिक डांस भांगड़ा के मूव्य करते हुए दिखाई दिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से वॉर्नर के डांस का वीडियो जारी किया गया। 

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न की मौत के बाद पहली बार उनके बच्चों का बयान आया सामने, सुनकर आपके भी छलक पड़ेंगे आंसू

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

वॉर्नर का इस मस्तीभरे अंदाज वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर एक यूजर ने डेविड वॉर्नर के वीडियो के साथ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "दोनों में से किसका डांस ज्यादा अच्छा है।" एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "लाइट, कैमरा और एक्शन।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी वॉर्नर का भविष्य सुरक्षित है।" एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "डांस में कच्चा है लेकिन अच्छा है।" 

बेनतीजा रहा पहला टेस्ट मैच 

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच दिवसीय हाई स्कोरिंग मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पाक ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 476 रन बनाकर घोषित की। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 459 रन ठोक दिए। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 252 रन बनाए। इसके बाद मैच के ड्रॉ पर खत्म हो गया। दोनों पारियों में शतक जमाने वाले इमाम उल हक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: भारतीय दल में शामिल हुआ ये स्टार गेंदबाज, अब श्रीलंका की खैर नहीं

इस दिग्गज स्पिनर की जुबानी सुनिए शेन वॉर्न की गेंदबाजी में क्या थी खास बात

नए बदलाव के साथ मैदान में उतरने को तैयार जिम्बाब्वे क्रिकेट, इस भारतीय समेत इन दिग्गजों को दी अहम जिम्मेदारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts